Childhood obesity: ओवरवेट हो रहे बच्चे, कहीं सेहत के नाम पर गलत डाइट तो नहीं दे रहे आप?

Childhood obesity: भारत इस समय एक नए खतरे की तरफ बढ़ रहा है। बच्चे तेजी से मोटापे का शिकार हो रहे हैं। यूनिसेफ के वर्ल्ड ओबेसिटी एटलस द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 2030 तक 27 मिलियन से अधिक बच्‍चे मोटापे के शिकार हो सकते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण गलत डाइट और कम होती फिजिकल एक्टिविटी को बताया जा रहा है।

बच्चों में फैल रही मोटापे की बीमारी

मुख्य बातें
  • भारत में 2030 तक 27 मिलियन से अधिक बच्चे हो सकते हैं मोटापे के शिकार
  • राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण में मिले देश के 3.4% बच्चे मोटापे से पीड़ित
  • बच्चों में जंक फूड की आदत और कम होती फिजिकल एक्टिविटी बड़ा कारण

Childhood obesity: अक्टूबर माह में जारी ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत को पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल जैसे देशों से भी निचले क्रम में रखा गया है। भारत को दुनिया में सबसे अधिक कुपोषित बच्चों की संख्या वाले देशों में शामिल किया जाता है। अब देश को बच्‍चों में बढ़ते मोटापा की बीमारी भी महामारी का रूप लेने लगी है। यूनिसेफ के वर्ल्ड ओबेसिटी एटलस द्वारा जारी 2022 के रिपोर्ट में कई चौकाने वाले खुलासे किए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2030 तक 27 मिलियन से अधिक बच्‍चे मोटापे के शिकार हो सकते हैं। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अगर तत्काल इसका इलाज नहीं किया गया तो स्थित और भी गंभीर हो सकती है।

संबंधित खबरें

बच्‍चों में बढ़ते मोटापे की इस बीमारी का सबसे बड़ा कारण खान-पान को माना जा रहा है। गलत डाइट बच्चों में मोटापा बढ़ाने के साथ उनके मानसिक स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचा रही है। बच्‍चे जंक फूड का सेवन करने के साथ फिजिकल एक्टिविटी में भी कम हिस्सा ले रहे हैं। जिसकी वजह से उनमें मोटापा बढ़ता जा रहा है। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण में पाया गया कि इस समय देश के करीब 3.4% बच्चे मोटापा का शिकार हो चुके हैं। इसलिए जरूरी हो जाता कि बच्चों के खानपान पर ध्यान देने के साथ उनमें हेल्दी डाइट की आदत डाली जाए।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed