होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Children's Day Quotes: खास अंदाज में प्यारे प्यारे बच्चों को दें बाल दिवस की बधाई, यहां देखें चिल्ड्रन डे कोट्स, शायरी, विशेज, इमेज

Children's Day Quotes (बाल दिवस कोट्स 2024): हर साल 14 नवंबर को चिल्ड्रन डे मनाया जाता है, इसी दिन पर जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन भी मनाया जाता है। आज देशभर में चाचा नेहरू के जन्मदिवस की धूम देखने को मिल रही है। बच्चों के बचपने को सलाम करने के लिए इस दिन का खास महत्व होता है। इस चिल्ड्रन डे अपने बच्चों को विश करने के लिए देखें बाल दिवस की कोट्स, शायरी, इमेज इन हिंदी।

Happy Children's Day QuotesHappy Children's Day QuotesHappy Children's Day Quotes

Happy Children's Day Quotes, Images, Wishes

Childrens Day Quotes, Images, Wishes, Shayari in Hindi (बाल दिवस 2024 कोट्स, विशेज): बच्चों के साफ मन, जिंदादिली और मासूमियत भरे व्यक्तित्व को सलाम करने हेतु हर साल 14 नवंबर को चिल्ड्रन डे या फिर बाल दिवस मनाया जाता है। इस दिन को खास भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर मनाया जाता है। ऐसा इसलिए क्यों चाचा नेहरू को बच्चों से बेहद प्यार और स्नेह था। ये दिन हर बच्चे के लिए बहुत ही ज्यादा खास होता है, वहीं बड़े भी इस दिन अपने बचपन की सुहानी यादें ताज़ा करने में जुट जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी चिल्ड्रन डे 2024 को अपने और अपने बच्चों के लिए और खास बनाना चाहते हैं, तो यहां देखें चिल्ड्रन डे कोट्स, विशेज, इमेज इन हिंदी, बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Bal Diwas Quotes in HindiBal Diwas Quotes in HindiBal Diwas Quotes in Hindi

Bal Diwas Quotes in Hindi

Children's Day Quotes

1. बच्चो के आंसू कड़वे होते हैं

उन्हें मीठा करिये

बच्चो की जिज्ञासा गहरी होती है

उसे शांत करिये

बच्चो का दुःख तीव्र होता है

इसे उससे ले लें

बच्चो का दिल कोमल होता है

इसे कठोर ना बनाएं

2. माँ की कहानी थी,

End Of Feed