होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Children's Day Rangoli Designs: बाल दिवस पर बनाएं ऐसी खूबसूरत रंगोली, डिजाइन देख हर बच्चा करेगा आपकी तारीफ

Children's Day 2024 Rangoli Designs: हर साल 14 नवंबर को चाचा नेहरू के जन्मदिन के मौके पर बाल दिवस सेलिब्रेट किया जाता है। इस साल भी देशभर में चिल्ट्रंस डे को लेकर धूम देखने को मिल रही है। इस खास मौके पर स्कूल, कॉलेज में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिनमें रंगोली प्रतियोगिता भी होती है। ऐसे में अगर आप स्कूल में रंगोली कॉम्पिटिशन में अव्वल आना चाहते हैं तो ये ट्रेंडी, लेटेस्ट, सिंपल रंगोली डिजाइन्स बना सकते हैं।

Happy Children's Day 2024 Rangoli Design ImagesHappy Children's Day 2024 Rangoli Design ImagesHappy Children's Day 2024 Rangoli Design Images
Happy Children's Day 2024 Rangoli Design Images

Children's Day 2024 Rangoli Designs: भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का 14 नवंबर को जन्मदिवस मनाया जा रहा है। चाचा नेहरू को बच्चों से बेहद प्यार था, इसी वजह से इस दिन को देशभर में बाल दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इस दिन स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों में तरह तरह के प्रोग्राम किए जाते हैं। ऐसे में स्कूल और कॉलेज को सजाया भी जाता है। रंगोली भी सजावट का एक हिस्सा ही है। आज हम खास आपके लिए बाल दिवस की स्पेशल रंगोली के डिजाइन्स लेकर आए हैं, जो इस फंक्शन को और भी खास बनाने में मदद करेंगे।

Happy Children's Day Rangoli Designs / Simple Rangoli Designs For Bal Diwas 2024-

Floral Rangoli Designs For Childrens DayFloral Rangoli Designs For Childrens DayFloral Rangoli Designs For Childrens Day

Floral Rangoli Designs For Childrens Day

फूलों वाली रंगोली भला किसे पसंद नहीं आती। फ्लोरल रंगोली तो हमेशा ही डिमांड में रहती है और देखने में भी काफी खूबसूरत लगती है। आप मल्टीकलर के साथ ऐसी फ्लोरल रंगोली बनाकर बाल दिवस के दिन को यादगार बना सकते हैं।

Diya And Heart Rangoli Designs

दीये और दिल वाली रंगोली का ये डिजाइन काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आ रहा है। आप इस तरह की रंगोली अपने घर के आंगन में, स्कूल में बना सकते हैं। इसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस आसान का दीया और दिल बनाकर रंगोली के बीच में हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे लिख देना है।

End Of Feed