Chocolate Modak recipe: बप्पा से लेकर बच्चों तक को खूब पसंद आएंगे चॉकलेट वाले मोदक, गणेश चतुर्थी के लिए नोट करें बढ़िया रेसिपी

Ganesh Chaturthi Chocolate Modak recipe (मोदक रेसिपी): गणेश चतुर्थी का मंगल त्योहार इस साल 19 सितंबर से शुरू हो रहा, बप्पा के भव्य स्वागत में कुछ स्वादिष्ट बनाने की प्लानिंग है। तो पूजन के लिए उनके फेवरेट चॉकलेट वाले मोदक बनाना एकदम ही बेस्ट है। यहां देखें बप्पा से लेकर बच्चों तक को पसंद आने वाले मोदक कैसे बनाएं, हिंदी में चॉकलेट मोदक की आसान रेसिपी।

Chocolate modak recipe for ganesh chaturthi modak mould maharashtrian modak sweet recipe in hindi

Chocolate Modak recipe: गणेश चतुर्थी के त्योहार पर बप्पा के पूजन अर्चन के साथ साथ उनकी पसंद का भोग लगाना भी बहुत फलदायक माना जाता है। तो गणपति बप्पा के भव्य आगमन के लिए आप स्वादिष्ट मोदक का प्रसाद बना सकते हैं। यही नहीं आप सिंपल वाले मोदक के बजाय इस चतुर्थी बप्पा से लेकर बच्चों तक के फेवरेट चॉकलेट वाले मोदक तैयार कर सकते हैं। भगवान गणेश के पसंदीदा मोदक को रोस्टेड नट्स, बिस्किट, चॉकलेट पाउडर आदि मिलाकर आप बहुत ही स्वादिष्ट बना सकते हैं। हिंदी में यहां देखें मोदक की शानदार रेसिपी, जो आप मात्र 25 मिनट में बनाकर सर्व कर सकते हैं।

Modak Recipe in Hindi for Ganesh Chaturthi

सामग्री
  • एक पैकेट ग्लूकोज वाले बिस्किट
  • चॉकलेट वाला पाउडर
  • आधा टिन कन्डेंस्ड दूध
  • पचास ग्राम नारियल का पाउडर
  • काजू, किशमिश, बादाम
  • घी
मोदक बनाने की विधि
  • स्वादिष्ट चॉकलेट मोदक बनाकर तैयार करने के लिए सबसे पहले आपको ग्लूकोज बिस्कुट का पाउडर तैयार कर लेना है।
  • इस चॉकलेट वाले पाउडर में आप और बेहतरीन फ्लेवर के लिए ड्रिंकिंग चॉकलेट पाउडर भी मिला सकते हैं।
  • फिर इसमें मिल्कमेड और चार बड़े चम्मच घी भी डाल लें। और अच्छे से गूंथ लें ताकि मोदक के लिए आटे जैसा तैयार हो जाए।
  • मोदक की फिलिंग के लिए आप काजू और हेजलनट को एक बड़े चम्मच घी में फ्राई भी कर सकते हैं।
  • अब इन ड्राई फ्रुट्स की फिलिंगं को आपको चॉकलेट मिक्स वाले आटे में मिलाकर फूल जैसे मोदक तैयार कर लेने हैं।
End Of Feed