Christmas 2023 Quotes and Shayari: क्रिसमस डे पर अपनों को खास अंदाज में दें शुभकामनाएं, दोगुना हो जाएगा त्योहार का मजा
क्रिसमस 2023 कोट्स एंड शायरी (Christmas 2023 Quotes and Shayari ): क्रिसमस का त्योहार आने में महज दो दिनों का वक्त बचा है। इस त्योहार को लेकर अभी से मार्केट में धूम देखने को मिल रही है। इस त्योहार को दुनियाभर में बड़े धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। इस दिन लोग एक दूसरे को बधाईयां भी देते हैं। ऐसे में आप भी अपनों को इन कोट्स, मैसेज के जरिए बधाई दे सकते हैं।
christmas 2023
क्रिसमस 2023 कोट्स एंड शायरी (
Christmas 2023 wishes to teacher
संबंधित खबरें
Merry Christmas 2023 Wishes Images, Quotes: Download and Share
जीवन में लाए खुशियां अपार,
सांता क्लॉज़ आए आपके द्वार।
शुभकामना हमारी करें स्वीकार,
आया है क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार।
मैरी क्रिसमस 2023!
फरिश्ता बनके कोई आएगा,
सारी उम्मीदें तुम्हारी, पूरी करके जाएगा,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
गिफ्ट खुशियों के दे जाएगा!
Merry Christmas 2023
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आनेवाला हर दिन लाए खुशियां हजार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम,
क्रिसमस का हम सब करे स्वागत।
Merry Christmas 2023
बच्चों का दिन,तोहफों का दिन
सांता आएगा, कुछ तुम्हें देकर जाएगा,
भूल ना जाना उसे शुक्रिया कहना,
यह सादगी यीशु सभी को सिखाएगा।
क्रिसमस डे की हार्दिक शुभकामनाएं!
सांता लाए आपके लिए उपहार,
जीवन में हो बस प्यार ही प्यार,
सब करें आपको दुलार,
क्रिसमस हो जाए आपका गुलजार।
मैरी क्रिसमस डे 2023!
हर दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा धन की बौछार,
ऐसा हो आपका क्रिसमस का त्यौहार।
मैरी क्रिसमस 2023!
आया है क्रिसमस का त्यौहार,
चलो मनायें जमकर इसबार,
देते हैं आपको ढेर सारी बधाई,
खत्म करो आज सारी लड़ाई।
हैप्पी क्रिसमस डे 2023
आया है क्रिसमस का त्यौहार
चलो मनाएं जमकर इसबार
देते हैं आपको ढेर सारी बधाई
खत्म करो आज सारी लड़ाई।
हैप्पी क्रिसमस डे!
आ गया क्रिसमस का त्यौहार
मिलकर करो खुशियों का इज़हार
नाचो गाओ जश्न मनाओ,प्रभु यीशु
के तुम गुण गाओ अमन चैन से तुम
यह त्यौहार मनाओ।
क्रिसमस डे 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Jigar Moradabadi Shayari: हम इश्क़ के मारों का इतना ही फ़साना है.., मोहब्बत और मायूसी के हर रंग को बयां करते हैं जिगर मुरादाबादी के ये 21 शेर
Happy Birthday Wishes For Friend: जिगर के टुकड़े जैसे दोस्त को बर्थडे पर ऐसे करें विश, देखें हैप्पी बर्थडे विशेस, कोट्स, शायरी
Rangoli Design Simple 2024: खूब ट्रेंड में है रंगोली की ये सिंपल डिजाइन्स, New Year से लेकर तीज त्योहार पर जरूर बनाएं
सादे चेहरे को भी फिल्मी स्टार बना देती है एक लाख रुपये की ये सर्जरी, लटकती त्वचा में आ जाता है जवानी वाला कसाव
Year Ender 2024: टिशू सिल्क से बनारसी तक, इस साल डिमांड में रहे लहंगे के ये 7 फैब्रिक, जानें Bridal Lehenga के लिए कौन सा फैब्रिक है सबसे अच्छा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited