Christmas 2024 Cupcake Recipes: क्रिसमस की सुबह झटपट बनाएं ये 5 टेस्टी कपकेक, खाते ही खुशी से नाचने लगेंगे बच्चे, जानें एगलेस कप केक रेसिपी इन हिंदी

Christmas Cupcake Recipes in Hindi: आज दुनिया भर में क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर लोग केक काटते हैं औऱ एक-दूसरे संग खुशियां बांटते हैं। ये दिन बच्चों का है। बच्चों को कपकेक काफी ज्यादा पसंद आता है, इसलिए उनके लिए कपकेक ही मंगाए जाते हैं। अगर आप चाहें तो बाजार से मंगाने की बजाय खुद अपने हाथों से टेस्टी कपकेक बना सकते हैं।

christmas 2024 cupcakes recipe in hindi

Christmas Cupcake Recipes in Hindi (क्रिसमस कप केक डिजाइन और रेसिपी): दुनियाभर में लोग आज क्रिसमस (Happy Christmas) मनाने के लिए एक्साइटेड हैं। क्रिसमस के खास दिन न सिर्फ एक-दूसरे को गिफ्ट दिया जाता है बल्कि केक भी काटे जाते हैं। बच्चों के लिए तो खासतौर से कपकेक लाया जाता है। आप भी आज सुबह-सुबह अपने घर में कपकेक (How To Bake Cupcake) बनाकर अपने बच्चों को खुश कर सकते हैं। बाजार वाले केक नुकसान कर सकते हैं, लेकिन घर पर बने केक सुरक्षित होते हैं। अगर आप कपकेक बनाना चाहते हैं तो हम यहां एक-दो नहीं पूरे 5 तरह के कपकेक की रेसिपी (Easy Recipe For Cupcakes) लेकर आए हैं। ये कपकेक की रेसिपी हिंदी में और सामग्री (Cupcake Ingredients) की लिस्ट के साथ दी गई है, जिससे आपको आसानी मिलेगी। यहां देखें रेसिपी-

1) चॉकलेट केक

चॉकलेट कप केक बनाने की सामग्री-

मैदा

अनस्वीटनड कोको पाउडर

बेकिंग पाउडर

बेकिंग सोडा

नमक

अंडे

चीनी

ब्राउन शुगर

तेल

शुद्ध वनीला एक्सट्रैक्ट

छाछ

चोको चिप्स गार्निश के लिए

chocolate cup cake recipe

चॉकलेट कप केक बनाने की विधि-

सबसे पहले आप माइक्रोवेव ओवन को गरम कर लें। अब एक बोल में मैदा, कोको पाउडर, बेकिंग सोडा, नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब एक दूसरे बड़े कटोरे में अंडे, चीनी, ब्राउन शुगर, तेल, वनिला डालकर इसे भी ढंग से मिला लें। अब इस मिक्सचर को आधा ड्राई इंग्रीडिएंट्स में डालें फिर छाछ डालकर अच्छे से मिला लें। कुछ देर ऐसे ही मिलाने के बाद फिर थोड़ा सा अंडे वाला मिक्सचर डालें और छाछ डालकर मिलाएं। ध्यान रखें कि कपकेक का बैटर की कंसिस्टेंसी न ज्यादा पतली हो और न ही गाढ़ी हो। अब 5-6 कपकेक बनाने वाले पैन को ग्रीस करके तैयार कर लें। उनमें बैटर आधा फिल करें। कपकेक को ओवन में रखकर 20 मिनट बेक करें और फिर टूथपिक डालकर चेक कर लें। अगर टूथपिक साफ होगी तो मतलब कपकेक बेक हो गए। इन्हें ठंडा होने दें।

अब व्हिप चॉकलेट या वनिला क्रीम से कपकेक की टॉपिंग बनाएं। उसके बाद चॉको चिप्स डालकर कपकेक सजाएं। आपके चॉकलेट कपकेक तैयार हैं।

End Of Feed