Christmas 2024 Santa Claus Images: क्या है सांता क्लॉस का असली नाम, क्रिसमस के खास मौके पर शेयर करें प्यारे सांता की ये Photos और कार्टुन इमेजेज

Christmas 2024 Santa Claus Images, Photos, Pics and Photos: दुनियाभर में 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन हर उम्र के लोगों को सांता के आने का इंतजार होता है। कहते हैं सांता क्लॉस गिफ्ट लेकर आते हैं। आप भी अगर क्रिसमस के दिन अपने सांता की फोटो दोस्तों संग शेयर करना चाहते हैं तो यहां सांता क्लॉस की फोटोज, इमेज और कार्टुन फोटो देख सकते हैं।

Christmas 2024 Santa Claus Images To Download

Christmas 2024 Santa Claus Images, Photos, Pics and Photos: क्रिसमस के दिन नजदीक हैं। स्कूल, कॉलेज हो या ऑफिस हर तरफ इसकी तैयारियां हो रही हैं। बच्चों को सांता के आने का इंतजार है तो बड़े लोग भी इस स्पेशल दिन के लिए एक्साइटेड रहते हैं। लेकिन अक्सर आपके मन में ये सवाल जरूर आता होगा कि आखिर ये सांता क्लॉस हैं कौन? सांता का असली नाम क्या है? और सांता हमेशा लाल रंग के कपड़े ही क्यों पहनते हैं। यहां हम आपके मन में उठने वाले हर सवाल का जवाब है। इतना ही नहीं, क्रिसमस के दिन शेयर करने के लिए सांता क्लॉस की फोटो भी है।

santa claus images

कौन हैं सांता क्लॉस, क्या है असली नाम-

santa claus face drawing

सांता क्लॉस का नाम तो हम सभी ने सुना है लेकिन उनका असली नाम बहुत कम लोग जानते हैं। सांता क्लॉस का असली नाम सांता निकोलस बताया जाता है।

santa claus full pics

कहा जाता है सांता निकोलस बच्चों से बहुत प्यार करते थे। वह कभी बच्चों को चॉकलेट देते थे तो कभी टॉफी। ऐसे में बच्चे उन्हें क्लॉस नाम से पुकारने लग गए थे।

End Of Feed