Christmas Theme Baby Photoshoot: मिनी सांता लगेगा आपका लाडला, नहीं पड़ेगी स्टूडियो जाने की जरूरत, क्रिसमस के दिन घर पर ऐसे करें बेबी फोटोशूट, देखें Newborn Photoshoot Ideas

Christmas Theme Baby Photoshoot: अगर आपके घर में कोई बच्चा है तो आप क्रिसमस के खास मौके पर उनका फोटोशूट कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं बाहर जाने की भी जरूरत नहीं है। यहां दिए गए तरीकों से आप घर पर ही अपने नन्हें शाहजादे और लाडो रानी का फोटोशूट कर सकते हैं।

christmas 2024 baby photoshoot ideas in hindi

christmas 2024 baby photoshoot ideas in hindi

Christmas Theme Baby Photoshoot (बेबी फोटोशूट आइडिया): घर में बच्चा हो तो घरवालों के फोन में बन उनकी ही तस्वीर भरी रहती है। बच्चे के हम मोमेंट को हम तस्वीर में कैद करना चाहते हैं। जन्म के बाद का पहला महीना हो या पहला बर्थडे, छोटे बच्चे के हर दिन को यादगार बनाने में लोग कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। अब क्रिसमस आ रहा है। ऐसे में इसे सेलिब्रेट करने के अलावा आप बच्चे का फोटोशूट भी करा सकते हैं। आपको इस ठंड में बच्चे को लेकर किसी स्टूडियो में जाने की जरूरत भी नहीं है। हम आपके लिए घर पर ही बेबी फोटोशूट के आइडिया, प्रॉप, तरीका और टिप्स लेकर आए हैं।

अगर आपको अपने बच्चे का फोटोशूट करना है तो आप उन्हें लिटाकर क्यूट सांता बना दें और उनके आसपास ऐसे लाइट्स लगा दें। ये मिनी लाइट्स को आप क्रिसमस ट्री का भी शेप दे सकते हैं। ऐसे में आपके बेबी की बड़ी प्यारी फोटो आएगी।

बच्चे का अगर कोई बड़ा भाई या बहन है को इस तरह पोज देकर फोटो क्लिक कराएं। ये क्यूज फोटोज दोनों बच्चों के लिए लाइफटाइम मेमोरी की तरह होगा।

अगर आपका न्यू बॉर्न बेबी है और आप उन्हें ज्यादा कुछ पहना नहीं सकते, क्योंकि सांता के गर्म कपड़ों में उन्हें दिक्कत हो सकती है। ऐसे में आप स्नो या स्टार उनके हाथों में पकड़ा कर फिर फोट खिंच सकते हैं। बस बच्चे को क्रिसमस ट्री के पास रखें।

क्रिसमस के दिन अगर गिफ्ट बॉक्स में आपका बेबी बैठा हो तो फोटो कितनी क्यूट आएगी न? बस आपको अपनी क्रिसमस डेकोरेशन के आगे एक छोटा सा ड्राअर लगा दें और इसमें एक तकिया अपने बच्चे को बिठा दें।

क्रिसमस पर केक खूब खाया जाता है। ऐसे में किचन वाले प्रॉप के साथ आप अपने बच्चों की फोटो खींच सकते हैं। जूनियर शेफ वाले पोज में आपके बच्चे बड़े प्यारे लगेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Srishti author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited