Christmas Theme Baby Photoshoot: मिनी सांता लगेगा आपका लाडला, नहीं पड़ेगी स्टूडियो जाने की जरूरत, क्रिसमस के दिन घर पर ऐसे करें बेबी फोटोशूट, देखें Newborn Photoshoot Ideas

Christmas Theme Baby Photoshoot: अगर आपके घर में कोई बच्चा है तो आप क्रिसमस के खास मौके पर उनका फोटोशूट कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं बाहर जाने की भी जरूरत नहीं है। यहां दिए गए तरीकों से आप घर पर ही अपने नन्हें शाहजादे और लाडो रानी का फोटोशूट कर सकते हैं।

christmas 2024 baby photoshoot ideas in hindi

Christmas Theme Baby Photoshoot (बेबी फोटोशूट आइडिया): घर में बच्चा हो तो घरवालों के फोन में बन उनकी ही तस्वीर भरी रहती है। बच्चे के हम मोमेंट को हम तस्वीर में कैद करना चाहते हैं। जन्म के बाद का पहला महीना हो या पहला बर्थडे, छोटे बच्चे के हर दिन को यादगार बनाने में लोग कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। अब क्रिसमस आ रहा है। ऐसे में इसे सेलिब्रेट करने के अलावा आप बच्चे का फोटोशूट भी करा सकते हैं। आपको इस ठंड में बच्चे को लेकर किसी स्टूडियो में जाने की जरूरत भी नहीं है। हम आपके लिए घर पर ही बेबी फोटोशूट के आइडिया, प्रॉप, तरीका और टिप्स लेकर आए हैं।

newborn baby photoshoot on christmas

अगर आपको अपने बच्चे का फोटोशूट करना है तो आप उन्हें लिटाकर क्यूट सांता बना दें और उनके आसपास ऐसे लाइट्स लगा दें। ये मिनी लाइट्स को आप क्रिसमस ट्री का भी शेप दे सकते हैं। ऐसे में आपके बेबी की बड़ी प्यारी फोटो आएगी।

christmas special sibling photoshoot

बच्चे का अगर कोई बड़ा भाई या बहन है को इस तरह पोज देकर फोटो क्लिक कराएं। ये क्यूज फोटोज दोनों बच्चों के लिए लाइफटाइम मेमोरी की तरह होगा।

End Of Feed