Chutney Recipe: सुखी रोटी खाने में भी आ जाएगा मज़ा, देखें गर्मियों में बनाने के लिए टमाटर और पुदीना की शानदार चटनी की रेसिपी

Tamatar-Pudina Chutney recipe (टमाटर-पुदीना चटनी कैसे बनाएं): गर्मियों में सब्जी खाने का मन नहीं है, तो ऐसे में घर पर ही शानदार टमाटर और पुदीना की चटनी बनाकर एन्जॉय की जा सकती है। जो स्वाद में बेहतरीन है ही, बनाने में भी आसान है और शरीर में ठंडक भी पहुंचाएगी। देखें टमाटर और पुदीने की चटनी की टेस्टी और ईजी रेसिपी।

Summer recipe, Tamatar chutney pudina chutney recipe, chutney recipe for summer (1)

Tomato and pudina chutney recipe for summer

Tomato-Pudina Chutney recipe: गर्मियों में रोटी के साथ अगर सब्जी खाने का मन नहीं है, तो दोपहर के लंच में स्वाद और ताजगी जोड़ने वाली टेस्टी खट्टी-मीठी चटनी बनाकर सर्व की जा सकती है। जिसके साथ सुखी रोटी भी बहुत ज्यादा टेस्टी लगती है, गर्मियों के मौसम के हिसाब से आप लजीज टमाटर, पुदीना से लेकर आम की चटनी तक बनाकर एन्जॉय कर सकते हैं। चटनी स्वाद में तो एक नंबर होती ही है, इसे बनाना भी बहुत आसान है साथ ही इसको गर्मियों में खाने से शरीर में ताज़गी और ठंडक रहेगी। यहां देखें गर्मियों में खाने के ज़ायका बढ़ाने के लिए शानदार टमाटर-पुदीना की चटनी की रेसिपी-

टमाटर की चटनी कैसे बनाएं, Tomato chutney recipe

सामग्री

4 कटे हुए टमाटर

5 लहसुन की कलियां

4 कटी हरी मिर्च

1 चम्मच कद्दूकस की हुई अदरक

आधा चम्मच चीनी

आधा चम्मच जीरा

1 चम्मच तेल

स्वादानुसार नमक

विधि

  • लजीज टमाटर की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर को अच्छी से धो लें और छोटे टुकड़ों में काट लें और अलग रख दें।
  • फिर कटी हुई हरी मिर्च, अदरक, लहसुन को एक पैन में डालकर एक चम्मच तेल के साथ अच्छे से फ्राई कर लें।
  • जीरा, मिर्च, अदरक, लहसुन में तड़का लगाने के बाद कटे हुए टमाटर को भी उसमें डाल दें और स्वादानुसार नमक के साथ बेहतरीन चटनी बना लें।
  • टमाटर को कुछ देर के लिए पकाने के लिए 3-4 मिनट तक ढंक कर थोड़ा सा पका ले। खट्टी मीठी टमाटर की चटनी के लिए आप इन टमाटरों में शक्कर भी डाल सकते हैं।

पुदीना की चटनी कैसे बनाएं, Pudina chutney recipe

सामग्री

ताज़े पुदीने के पत्ते

हरा धनिया

अदरक

लहसुन

एक चम्मच नींबू का रस

स्वादानुसार नमक

हरी मिर्च

1 चम्मच पानी

विधि

  • लजीज पुदीने की चटनी बनाने के लिए आपको केवल 5 से 10 मिनट ही लगेंगे। गर्मियों में आप पुदीने की चटनी को रोटी, टिक्की, खमन ढोकला, समोसा, कचौड़ी, सैंडविच आदि के साथ खा सकते हैं।
  • पुदीने की चटनी बनाने के लिए आपको एक मिक्सर के छोटे वाले जार में लहसुन, मिर्च, अदरक, शक्कर और नमक मिला लें।
  • मिक्सर में मिली सारी चीजों को अच्छे से पीस ले और ध्यान रखें कि आपको चटनी को ज्यादा दरदरा नहीं पीसना है।
  • अब मिक्सर में धनिया, पुदीना की पत्ति, नींबू और पानी डालें।
  • और बस आपकी लजीज पुदीने की चटनी तैयार है, आप अपनी पसंद के हिसाब से इसमें कच्ची कैरी भी डाल सकते हैं।

खाने के साथ गर्मियों में आप टमाटर और पुदीने की चटनी बनाकर सर्व कर सकते हैं। दोपहर के खाने के साथ या शाम के स्नैक्स के साथ भी ये इस रेसिपी से चटनी बनाएंगे तो बहुत ही टेस्टी लगेगी। टमाटर और पुदीने की चटनी के अलावा आप कच्ची केरी की चटनी भी बना सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited