CISF Raising Day 2023 Quotes: सीआईएसएफ स्थापना दिवस पर कोट्स, मैसेज, स्टेटस से दें वीर जवानों को शुभकामनाएं

CISF Raising Day 2023 Quotes, Theme, Wishes in Hindi: आज CISF अपना 54वां स्थापना दिवस मना रहा है, मात्र 2,800 कर्मचारियों के साथ शुरू हुआ ये अर्द्धसैनिक संगठन आज 1,65,000 कर्मचारियों के साथ देश की आंतरिक सुरक्षा का जिम्मा अपने कंधों पर उठाए हुए है।

CISF Raising Day 2023 Quotes, Theme, Wishes in Hindi: CISF (Central Industrial Security Force) केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की स्थापना आज से 55 साल पहले हुई थी। 10 मार्च 1969 को शुरू हुए इस सुरक्षा बल को पैरामिलिट्री फोर्स कहा जाता है। CISF केन्द्रीय ग्रह मंत्रालय के अंतर्गत काम करता है। अपनी स्थापना के समय से ही CISF देश की सुरक्षा में पूरी मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है। जिस प्रकार देश की सीमाओं की सुरक्षा को BSF ने संभाला है ठीक उसी प्रकार से CISF के जवान अपनी जान की बाजी लगाकर देश के अंदर सरकारी और गैर-सरकारी संपत्ति की सुरक्षा में लगे रहते हैं। यदि आपके कोई संबंधी परिजन या रिश्तेदार केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में अपनी सेवा दे रहे है तो आज आप उन्हें स्थापना दिवस के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दे सकते हैं।

CISF Raising Day 2023: Theme, Quotes, Wishes, Images, Poster, Slogan in Hindi

“धरती मां की ममता का चुकाने को कर्ज, एक सिपाही सीमा पर निभा रहा है अपना फर्ज़ !”
“मेरा उद्देश्य देश के लिए मरना नहीं है, बल्कि इसकी अखंडता के लिए हर दिन जीना है, और अपनी इच्छा से इसकी रक्षा करना है।”
End Of Feed