Coffee Face Pack For Winter Skin Care: रूखी त्वचा से अब मिलेगा छुटकारा, बस इस तरह करें कॉफी का इस्तेमाल, जानें फेस पैक बनाने का तरीका

Coffee Face Pack For Winter Skin Care: कॉफी सिर्फ सेहत ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। इसके फेस पैक का इस्तेमाल कर आप स्किन प्रॉब्लम्स से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं।

Coffee Face Pack For Winter Skin Care

Coffee Face Pack For Winter Skin Care: सर्दियों में स्किन को एक्सट्रा केयर की जरूरत होती है। स्किन की देखभाल के लिए लोग मॉइस्चराइजर समेत कई चीजों का इस्तेमाल करते हैं। स्किन की केयर ना करने की वजह से त्वचा ड्राई होकर फटने लगती है। स्किन केयर रूटीन में ज्यादातर लोग केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फिर भी इससे छुटकारा नहीं मिल पाता है। ऐसे में स्किन केयर रूटीन में कॉफी शामिल कर आप स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पा सकते हैं। साथ ही स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बना सकते हैं। यहां हम आपको कॉफी फेस पैक बनाने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।

कॉफी को स्किन केयर में इस तरह करें शामिल

कॉफी, शहद, नारियल तेल

स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाने के लिए आप कॉफी, शहद और नारियल तेल से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए 1 चम्मच कॉफी पाउडर में 1 चम्मच शहद और थोड़ा नारियल तेल मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें। यह स्किन पर स्क्रब की तरह काम करेगा और त्वचा से डेड स्किन सेल्स रिमूव करेगा।

End Of Feed