Royal look tips: पाना चाहती हैं एथनिक लुक? ट्राई करें 6 ऐसे कलर जो देंगे रॉयल लुक

Royal Looks Tips For Women: अगर आप हैवी और ब्राइट कलर पहन कर बोर हो चुकी है, और कुछ नया रॉयल,एथनिक लुक की तलाश में है,वो भी बजट के अंदर तो फॉलो करें इन छोटे से आसान कलर टिप्स को और पाएं रॉयल लुक।

Ethnic wear
मुख्य बातें
  • रॉयल लुक के लिए न्यूट्रल कलर पहनना चाहिए
  • ब्लैक और वाइट कलर यूनिवर्सल कलर माने जाते हैं
  • ऐसे रॉयल कलर टिप्स के बारे में जिसे पहनकर आप रॉयल लुक पा सकती हैं

Royal Look Tips: आपके ड्रेस की फैब्रिक के अलावा दो सबसे जरुरी पैरामीटर है जो यह बताते हैं कि आपका ओवरऑल लुक किसी ड्रेस में कैसा होगा? वह है आपके ड्रेस का कलर और आपकी ड्रेस की फिटिंग इसलिए अगर आप इन दो चीजों पर ध्यान देती हैं तो आप अपने नॉर्मल बजट ड्रेस को भी रॉयल और एक्सपेंसिव लुक दे सकती हैं। आज हम बात करने जा रहे हैं ऐसे रॉयल कलर टिप्स के बारे में जिसे पहनकर आप रॉयल लुक पा सकती हैं। रॉयल लुक के लिए न्यूट्रल कलर पहनना चाहिए। न्यूट्रल कलर के बारे में यह माना जाता है कि यह कोई एक कलर नहीं होता बल्कि कलर्स को मिलाकर बनाया जाता है।

रॉयल लुक के लिए कलरडव ग्रे कलर - ग्रे कलर में कई सेड होते हैं इसलिए ग्रे में भी “डव ग्रे कलर” चुने. ये काफी लाइट शेड होता है ग्रे कलर में। अगर आपको किसी पार्टी के लिए ड्रेस बनवानी है और आपका बजट ज्यादा नहीं है तो उस समय आप प्लेन “डव ग्रे कलर” में सूट सिलवा सकती है और नेट दुपट्टा के साथ पहनकर रॉयल लुक पा सकती है।

ब्रिज कलर- ऐसी लड़कियां जिनकी अभी अभी शादी हुई है। वह सामान्य तौर पर ब्राइट और हैवी कलर की ड्रेस पहनती है। लेकिन एक बार अगर वो ब्राइट और हैवी कलर की ड्रेस के बीच में 'ब्रिज कलर' की ड्रेस ट्राई करें। एकदम अलग लुक मिलेगा। इसके लिए आप ब्रिज कलर की अनारकली ट्राई कर सकती है। साथ में गोल्डन पल्स वाली ज्वैलरी ट्राई कर रॉयल लुक पा सकती है।

सफेद कलर- वाइट कलर को आप किसी भी एज में, कहीं भी, किसी भी फंक्शन के लिए पहन सकती है। वाइट कलर में आप लॉन्ग सूट और साथ में दुपट्टा जिस पर गोल्डन लेस लगा हो ऐसा दुपट्टा कैरी कर सकती है। सिंपल सूट के अलावा यदि आप अनारकली सूट भी वाइट कलर में रेडी करवाती हैं तो वह एक एथनिक लुक देता है। यह कलर मार्केट में बहुत आसानी से मिल जाता है।

End Of Feed