Makar Sankranti Wishes : खुशियों की आस..कुछ इस अंदाज में कहें हैप्पी मकर संक्रांति

makar sankranti wishes: उत्‍तर भारत के ज्‍यादातर इलाकों में मकर संक्रांति को खिचड़ी के तौर पर जाना जाता है। मकर संक्रांति साल का पहला प्रमुख त्‍योहार है। यह त्‍योहार पूरे भारत में अलग-अलग नामों से मनाया जाता है। इस खास मौके पर लोग अपने प्रियजनों और दोस्‍तों को शुभकामनाओं भेजकर इस दिन को खास बना सकते हैं।

अपनों को ऐसे दें मकर संक्रांति की खूब सारी बधाइयां

मुख्य बातें
  • तिल के लड्डू, खिचड़ी और पतंगों का त्‍योहार संक्रांति
  • देश के अलग-अलग प्रदेशों में अलग-अलग हैं इसके नाम
  • पूरे भारत वर्ष में रहती है मकर संक्रांति की बड़ी धूम

Makar Sankranti Wishes: मकर संक्रांति हिन्‍दू धर्म का पहला और प्रमुख त्‍योहार है। यह त्‍योहार पूरे भारत में अलग-अलग नामों से मनाया जाता है। सूर्य देव की पूजा से जुड़ा ये त्यौहार तिल के लड्डू, खिचड़ी और पतंगों के लिए जाता जाता है। उत्‍तर भारत के ज्‍यादातर इलाकों में इसे मकर संक्रांति और खिचड़ी के तौर पर जाना जाता है। वहीं, पंजाब और हरियाणा में लोहड़ी, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में पोंगल के तौर पर इस त्‍योहार को मनाया जाता है। मकर संक्रांति पर सूर्य उत्तरायण के मौके पर बड़े-बड़े आयोजन देखने को मिलेंगे। इस खास मौके पर लोग अपने प्रियजनों और दोस्‍तों को शुभकामनाओं भेजकर इस दिन को खास बना सकते हैं।

खुशियों की आस, गुड़ की मिठास,

हर गम से दूर, अपनों के पास,

End Of Feed