Congratulations Wishes for Result: इन खूबसूरत मैसेज के जरिए परीक्षा में उत्तीर्ण आए छात्रों को दें बधाई, भेजें ये शुभकामना संदेश फोटोज, कोट्स

Congratulations Wishes for Result: बिहार बोर्ड 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे आ गए हैं। परीक्षा में पास करने के बाद से छात्र और छात्राओं को बधाई संदेश आने लगे हैं। ऐसे में अगर आपके किसी अपने ने बिहार बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण स्थान प्राप्त किया है और आप उन्हें बधाई देना चाहते हैं तो ये विशेज, कोट्स, मैसेज, फोटोज शेयर कर सकते हैं। यहां देखें परिणाम के लिए बधाई और शुभकामनाएं संदेश।

Congratulations Wishes for Result

Congratulations Wishes for Result

Congratulations Wishes for Result: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी हो गया है। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में इस साल 641847 छात्राओं और 650466 छात्रों ने भाग लिया था। जिसमें से कुल 86.5 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। आर्ट्स में 82.75 फीसदी, कॉमर्स में 94.77 और साइंस में 89.59 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। विद्यार्थियों को सफलता मिलने के बाद से फोन कॉल, व्हाट्सअप, फेसबुक पर करीबियों के बधाई संदेश भी आने लगे हैं। ऐसे में अगर आपके किसी करीबि ने भी बिहार बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक हासिल किए हैं और आप उन्हें बधाई देना चाहते हैं तो ये विशेज, कोट्स, मैसेज, फोटोज शेयर कर सकते हैं।

Congratulations Wishes for Result in Hindi

1. आप ने मेहनत कर ईमानदारी से

इस खूबसूरत मुकाम को पाया है,

आपकी सफलता और आपकी जीत ने

बहुत लोगो को हौसला बढ़ाया है !

बधाई आपको !

2. आप इस सारी

सफलता और इससे भी

अधिक के हकदार हैं !

बधाई हो आपको !

3. सुबह की प्यारी नींद को

जो खोया करते है,

वही जिंदगी में सफलता

का बीज बोया करते है !

सफलता की बधाई आपको !

4. आपने एक नयी पहचान बनाई है,

खुद का रौब बढ़ाया है और

हम सबकी शान बढ़ाई है

बधाई आपको !

5. इसी तरह बढ़ते रहो सफलता की ओर आगे

हर मंजिल को तुम आसानी से पार करो,

हमारी दुवाएं भी सदा संग रहेंगी तुम्हारे !

शुभकामनाएं स्वीकार करें !

6. आपने हासिल की है सफलता

आपने रच दिया इतिहास

आपने पार किया हर बाधा को

आप छा गये जग पर आज !

बहुत-बहुत बधाई आपको !

7. परिवार गांव का नाम रोशन किया है,

हर किसी की जुबान पर नाम है आपका

आपने कामयाब होकर हर जगह

अपनी जीत का बिगुल बजाया है !

शुभकामनाएं आपको !

8. आखिरकार मेहनत रंग लाई

आपकी जीत बहुत बड़ी है भाई

अब जल्दी से बजवा लीजिए शहनाई

हमारे तरफ से आपको

सफलता की हार्दिक बधाई !

9. परिश्रम के पसीने से जब

सफलता की फसल खिलती है,

तब किसी एक से नहीं

पूरे जमाने से बधाइयां मिलती हैं !

शुभकामनाएं आपको !

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Ritu raj author

शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited