होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Congratulations Wishes for Result: इन खूबसूरत मैसेज के जरिए परीक्षा में उत्तीर्ण आए छात्रों को दें बधाई, भेजें ये शुभकामना संदेश फोटोज, कोट्स

Congratulations Wishes for Result: बिहार बोर्ड 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे आ गए हैं। परीक्षा में पास करने के बाद से छात्र और छात्राओं को बधाई संदेश आने लगे हैं। ऐसे में अगर आपके किसी अपने ने बिहार बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण स्थान प्राप्त किया है और आप उन्हें बधाई देना चाहते हैं तो ये विशेज, कोट्स, मैसेज, फोटोज शेयर कर सकते हैं। यहां देखें परिणाम के लिए बधाई और शुभकामनाएं संदेश।

Congratulations Wishes for ResultCongratulations Wishes for ResultCongratulations Wishes for Result
Congratulations Wishes for Result

Congratulations Wishes for Result: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी हो गया है। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में इस साल 641847 छात्राओं और 650466 छात्रों ने भाग लिया था। जिसमें से कुल 86.5 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। आर्ट्स में 82.75 फीसदी, कॉमर्स में 94.77 और साइंस में 89.59 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। विद्यार्थियों को सफलता मिलने के बाद से फोन कॉल, व्हाट्सअप, फेसबुक पर करीबियों के बधाई संदेश भी आने लगे हैं। ऐसे में अगर आपके किसी करीबि ने भी बिहार बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक हासिल किए हैं और आप उन्हें बधाई देना चाहते हैं तो ये विशेज, कोट्स, मैसेज, फोटोज शेयर कर सकते हैं।

Congratulations Wishes for Result in Hindi

1. आप ने मेहनत कर ईमानदारी से

इस खूबसूरत मुकाम को पाया है,

आपकी सफलता और आपकी जीत ने

बहुत लोगो को हौसला बढ़ाया है !

बधाई आपको !

2. आप इस सारी

सफलता और इससे भी

अधिक के हकदार हैं !

बधाई हो आपको !

3. सुबह की प्यारी नींद को

जो खोया करते है,

वही जिंदगी में सफलता

का बीज बोया करते है !

सफलता की बधाई आपको !

4. आपने एक नयी पहचान बनाई है,

खुद का रौब बढ़ाया है और

हम सबकी शान बढ़ाई है

बधाई आपको !

5. इसी तरह बढ़ते रहो सफलता की ओर आगे

हर मंजिल को तुम आसानी से पार करो,

End Of Feed