Cruise Weddings: पानी की लहरों पर शादी का रोमांच, अंबानी परिवार ने बढ़ाया क्रेज, जानें भारत में क्रूज वेडिंग का खर्च, किराया और रूट
Cruise Weddings: क्रूज वेडिंग का कॉन्सेप्ट कुछ-कुछ वैसा ही है, जैसा कि किसी आलीशान वेडिंग वेन्यू में प्लेट सिस्टम पर तय होता है। फर्क बस इतना है कि यहां प्लेट की जगह मेहमानों को गिना जाता है।
Cruise Weddings in India
Cruise Weddings in India: 12 जुलाई 2024 को रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत की शादी हुई। राधिका मर्चेंट संग अनंत अंबानी की शादी को इस सदी की सबसे भव्य शादी बताया गया। देश विदेश की मीडिया ने लिखा कि इतनी शादी शादी पिछले कई दशकों में ना तो देखी गई थी और आगे भी ऐसा हो इसकी संभावना कम है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनंत अंबानी की शादी पर करीब 5000 करोड़ रुपये खर्च किये गए थे। शादी से पहले दो आलीशान प्री वेडिंग फंक्शन हुए। पहला प्री वेडिंग समारोह जामनगर में हुआ तो वहीं दूसरा प्री वेडिंग सेलिब्रेशन फ्रांस और इटली में हुआ।
दूसरा प्री वेडिंग सेलिब्रेशन पूरी तरह से क्रूज पर हुआ था। इस क्रूज वेडिंग फंक्शन की चर्चा जितनी सोशल मीडिया पर हुई है, उतनी ही इसका क्रेज भी लोगों में बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। जल्द शादी की प्लानिंग कर रहे भारतीय कपल भी समंदर पर तैरते क्रूज पर शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं। कॉर्डेलिया क्रूज कंपनी के जुर्गेन बेलोम का कहना है कि पिछले कुछ साल में क्रूज वेडिंग का क्रेज बढ़ा है और आने वाले दिनों में ये संख्या तेजी से बढ़ेगी।
द इवेंट डिजाइनर की निशिता अग्रवाल कहती हैं कि बतौर वेडिंग प्लानर मैंने भारत में भी लोगों के बीच क्रूज वेडिंग के बढ़ते आकर्षण को महसूस किया है। वो दिन दूर नहीं जब भारतीय शादी में मेहंदी का फंक्शन मुंबई में, संगीत गोवा के बीच पर तो हल्दी केरल के बैकवाटर में होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि क्रूज वेडिंग ये सारी सुविधाएं मुहैया करा सकता है।
कोस्टा क्रूज़ इंडिया की प्रमुख नलिनी गुप्ता भी मानना है कि पानी की लहरों पर शादी करना नया ट्रेंड है और ये आने वाले समय में जरूर जोर पकड़ेगा। बकाल नलिनी, 'दो कारणों से क्रूज़ शादियों का ट्रेंड बढ़ रहा है- एक है नवीनता और दूसरा है इस तरह की शादी में मिलने वाली सुविधा। सितारों की देखादेखी अब युवा भी कम मेहमानों के बीच अच्छी और यादगार शादी करना चाह रहे हैं। ऐसे में क्रूज वेडिंग उनकी इस चाह को पूरी करती है।
क्यों बढ़ रहा है क्रूज वेडिंग का क्रेज
निशिता बताती हैं कि लोगों के बीच क्रूज वेडिंग को लेकर आकर्षण बढ़ने के कई कारण हैं। उनमें से सबसे बड़ा ये है कि वो अपनी शादी लक्षद्वीप और गोवा जैसी सुंदर जगहों पर कर सकते हैं। क्रूज वेडिंग में सहूलियत मिलती है कि आप एक फंक्शन किसी एक जगह पर करें तो वहीं दूसरा फंक्शन किसी और खूबसूरत डेस्टिनेशन पर। क्रूज पर आपको क्लोज्ड बॉलरूम और ओपन एयर डेक के मजे भी मिलते हैं। इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए भी नए और नेचुरल बैकग्राउंड मिलते हैं जो कि शादी को एक यूनीक टच देते हैं।
क्रूज वेडिंग के फायदे
क्रूज वेडिंग के फायदों की बात करें तो इसमें डेस्टिनेशन वेडिंग्स का मजा तो मिलता ही है, साथ ही प्राइवेसी भी मिल जाती है। क्रूज वेडिंग्स बाकी सभी वेडिंग्स से अलग होती है। समुद्र की लहरों के बीच, अलग-अलग खूबसूरत नजारों का मजा लेते हुए क्रूज पर शादी की जा सकती है। कपल्स अपनी तरह से फंक्शंस होस्ट कर सकते हैं और बिना बुलाए कोई व्यक्ति आपकी शादी में नहीं आ सकता यह भी सहूलियत रहती है।
क्रूज वेडिंग से जुड़ी अहम बातें
- क्रूज पर अधिकतम 2500 मेहमानों के साथ शादी कर सकते हैं।
- क्रूज वेडिंग के लिए बुकिंग मौसम के अनुसार ही की जाती है।
- घर से क्रूज तक आने और जाने का खर्चा परिवार को उठाना होता है।
- मेहमानों के लिए सारे कमरे सी फेसिंग वाले होते हैं।
- क्रूज पर मनोरंजन के लिए मैजिक शो, म्यूजिक और थियेटर भी अरेंज किया जा सकता है।
भारत की पहली क्रूज वेडिंग
भारत में क्रूज वेडिंग करने वाले कपल का नाम है प्रबीर और सयाली कोरिया। दोनों मुंबई के रहने वाले हैं। अक्तूबर 2018 में इस कपल ने मुंबई से गोवा के बीच Angriya Cruise पर शादी रचाई थी। इस शादी में क्रूज के कैप्टन इरविन सिकेरा गवाह बने थे। इरविन ने कोर्ट के सामने शादी की गवाही दी थी। देश की पहली क्रूज वेडिंग पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए दुल्हन ने बताया था कि यह बेहद अनोखी फीलिंग है। मेरे लिए ये किसी सपने से कम नहीं है। भारत में क्रूज वेडिंग करने वाली मैं पहली लड़की हूं, ये मेरे लिए सम्मान की बात है।
भारत में क्रूज वेडिंग का मार्केट
भारत में क्रूज वेडिंग का मार्केट तेजी पकड़ रहा है। हालांकि विदेशों के मुकाबले अपने देश में ये रफ्तार काफी कम है। दरअसल भारत में बहुत ज्यादा क्रूज कंपनियां नहीं हैं। भारत में कुछ गिने चुने रूट पर ही चंद क्रूज की व्यवस्था है। क्रूज सर्विस देश में मुंबई, गोवा, केरल और लक्षद्वीप में ही उपलब्ध है। इसमें सबसे ज्यादा क्रूज वेडिंग्स मुंबई से गोवा के बीच हो रही हैं।
भारत में वेडिंग के लिए पॉपुलर क्रूज
भारत सरकार ने वाराणसी से कोलकाता तक गंगा विलास क्रूज शुरू किया है। हालांकि इस क्रूज जर्नी के साथ कई तरह की समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। निशिता अग्रवाल बताती हैं कि बतौर वेडिंग प्लानर वह मुंबई से गोवा औऱ लक्ष्द्वीप के बीच चलने वाली कॉर्डियेला क्रूज और मुंबई से दीव तक चलने वाली जलेस क्रूज को बेहतर मानती हैं। वो कहती हैं कि क्रूज वेडिंग के लिए ज्यादातर लोग इन्हीं क्रूज का चुनाव करते हैं।
क्रूज वेडिंग पर कितना होगा खर्च
किसी भी क्रूज वेडिंग का रेट इस बात पर निर्भर करता है कि आपके मेहमान कितने हैं और आप कितने दिन के लिए कार्यक्रम करना चाहते हैं। आप क्रूज पर जितनी ज्यादा सुविधाओं की मांग करेगें, ये कीमत उस हिसाब से कीमत बढ़ती जाएगी। ट्रेवल रूट, डेकोरेशन, एंटरटेनमेंट और वेन्यू के अनुसार क्रूज पर शादी का खर्चा बढ़ता जाता है।
माय शादी वाले वेडिंग के फाउंडर जेपी यदुवंशी कई क्रूज वेडिंग ऑर्गनाइज करवा चुके हैं। वह बताते हैं कि क्रूज वेडिंग के लिए कॉर्डेलिया और जलेस क्रूज लाइनर्स जैसे कई दूसरे नाम अलग-अलग सेटअप और अरेंजमेंट के साथ अलग-अलग तरह की कीमत वसूलते हैं। हालांकि अगर एवरेज देखा जाए तो 100 मेहमानों के साथ 2 रात और 3 दिन की क्रूज वेडिंग में करीब 90 लाख से एक करोड़ रुपये तक का खर्च आता है।
निशिता अग्रवाल कहती हैं कि आपको कम से कम 1.5 करोड़ खर्च करने की सोच के साथ ही क्रूड वेडिंग प्लान करनी होगी। ज्यादातर कपल्स क्रूज वेडिंग्स के लिए मेडिटेरियन सर्किट, सिंगापुर, बार्सिलोना को चुनते हैं। ऐसे में पूरी शादी का बजट ढाई से तीन करोड़ तक हो सकता है।
क्रूज वेडिंग के कुछ नुकसान भी
द इवेंट डिजाइनर की निशिता अग्रवाल बताती हैं कि क्रूज वेडिंग्स के तमाम फायदों के साथ ही इसके अपने नुकसान भी हैं। क्रूज वेडिंग्स के नुकसान की बात की जाए तो सबसे पहला यही है कि आप इसमें बहुत ज्यादा मेहमानों को शामिल नहीं कर सकते। दरअसल क्रू वेडिंग्स में पर पर्सन एक्सपेंस काफी ज्यादा होता है। आसान भाषा में समझें तो क्रूज वेडिंग का कॉन्सेप्ट कुछ-कुछ वैसा ही है, जैसा कि किसी आलीशान वेडिंग वेन्यू में प्लेट सिस्टम पर तय होता है। फर्क बस इतना है कि यहां प्लेट की जगह मेहमानों को गिना जाता है।
क्रूज वेडिंग के दूसरे सबसे बड़े नुकसान पर नजर डालें तो यहां रात में खुले में आप कोई फंक्शन अरेंज नहीं कर सकते। दरअसल रात में मौसम को देखते हुए ऐसा करने की मनाही होती है। वैसे दिन में आप खुले डेक पर समुद्र की लहरों की खनकती आवाज के बीच अपनी शादी के हर एक लम्हे को यादगार बना सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें
Tulsi Vivah Special Rangoli Design, Dev Uthani Ekadashi Rangoli, Tulsi Puja Havan छोटी रंगोली फोटो LIVE UPDATES: तुलसी विवाह पर इन खूबसूरत रंगोली डिजाइन से सजाएं आंगन, देखें लेटेस्ट, ट्रेंडी, Easy रंगोली Design Photo
Children's Day 2024 Wishes Shayari in Hindi: शायराना अंदाज में दें अपनों को बाल दिवस की शुभकामनाएं, यहां देखें दो लाइन की शायरी
Tulsi Vivah Wishes In Sanskrit: मातस्तुलसि गोविन्द हृदयानन्द कारिणी...संस्कृत में दें तुलसी विवाह की शुभकामनाएं, देखें माता तुलसी के संस्कृत श्लोक और मंत्र
Tulsi Vivah Mehndi Designs: तुलसी विवाह के शुभ दिन पर रचाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन्स, देखें ट्रेंडी Front Hand और Back Hand Mehndi के लेटेस्ट डिजाइन्स
Tulsi Vivah 2024 Rangoli Designs: तुलसी क्यारी से सजाएं घर, तुलसी विवाह पर बनाएं ऐसी खूबसूरत रंगोली, खिल उठेगा घर का आंगन तो मां लक्ष्मी देंगी आशीर्वाद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited