Cruise Weddings: पानी की लहरों पर शादी का रोमांच, अंबानी परिवार ने बढ़ाया क्रेज, जानें भारत में क्रूज वेडिंग का खर्च, किराया और रूट

Cruise Weddings: क्रूज वेडिंग का कॉन्सेप्ट कुछ-कुछ वैसा ही है, जैसा कि किसी आलीशान वेडिंग वेन्यू में प्लेट सिस्टम पर तय होता है। फर्क बस इतना है कि यहां प्लेट की जगह मेहमानों को गिना जाता है।

Cruise Weddings in India

Cruise Weddings in India: 12 जुलाई 2024 को रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत की शादी हुई। राधिका मर्चेंट संग अनंत अंबानी की शादी को इस सदी की सबसे भव्य शादी बताया गया। देश विदेश की मीडिया ने लिखा कि इतनी शादी शादी पिछले कई दशकों में ना तो देखी गई थी और आगे भी ऐसा हो इसकी संभावना कम है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनंत अंबानी की शादी पर करीब 5000 करोड़ रुपये खर्च किये गए थे। शादी से पहले दो आलीशान प्री वेडिंग फंक्शन हुए। पहला प्री वेडिंग समारोह जामनगर में हुआ तो वहीं दूसरा प्री वेडिंग सेलिब्रेशन फ्रांस और इटली में हुआ।

दूसरा प्री वेडिंग सेलिब्रेशन पूरी तरह से क्रूज पर हुआ था। इस क्रूज वेडिंग फंक्शन की चर्चा जितनी सोशल मीडिया पर हुई है, उतनी ही इसका क्रेज भी लोगों में बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। जल्द शादी की प्‍लानिंग कर रहे भारतीय कपल भी समंदर पर तैरते क्रूज पर शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं। कॉर्डेलिया क्रूज कंपनी के जुर्गेन बेलोम का कहना है कि पिछले कुछ साल में क्रूज वेडिंग का क्रेज बढ़ा है और आने वाले दिनों में ये संख्या तेजी से बढ़ेगी।

क्रूज पर हुआ था अनंत अंबानी का दूसरा प्री वेडिंग सेलिब्रेशन

द इवेंट डिजाइनर की निशिता अग्रवाल कहती हैं कि बतौर वेडिंग प्लानर मैंने भारत में भी लोगों के बीच क्रूज वेडिंग के बढ़ते आकर्षण को महसूस किया है। वो दिन दूर नहीं जब भारतीय शादी में मेहंदी का फंक्शन मुंबई में, संगीत गोवा के बीच पर तो हल्दी केरल के बैकवाटर में होगी। ऐसा इसलिए क्‍योंक‍ि क्रूज वेडिंग ये सारी सुविधाएं मुहैया करा सकता है।

End Of Feed