चांद सा नूरानी चेहरा पाने की है ख्वाहिश , तो घर पर बस इस एक पत्ते का बनाएं फेस मास्क, तैमूर की अम्मी को दे देंगी टक्कर
Skin Care routine: हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसकी स्किन ग्लो करे। इसके लिए महिलाएं तमाम तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। ये ब्यूटी प्रोडक्टस स्किन को काफी नुकसान पहुंचाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि स्किन की देखभाल के लिए आप करी पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
करी पत्तों का फेस मास्क - Curry Leaves Face Mask
करी पत्ता और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक
चेहरे की झुर्रियों को कम करने के लिए आप करी पत्ता और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फेस पैक को तैयार करने के लिए करी पत्ते को पीस लें फिर उसमें मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) मिलाएं। फिर इसमें गुलाबजल मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर 10-15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। कुछ देर बाद इस फेस पैक को धो लें।
करी पत्ता और हल्दी
औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी पिंपल और फोड़े-फुंसी से छुटकारा दिलाने में मददगार है। इस फेस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में करी पत्ते का पाउडर (Curry Leaves Powder) लें और उसमें आधा चम्मच हल्दी मिलाएं। फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। कुछ देर बाद इसे साफ पानी से धो लें। हफ्ते में कम से कम एक बार इस फेस पैक का जरूर इस्तेमाल करें।
करी पत्ता और नींबू
करी पत्ता पाउडर में नींबू का रस मिलाएं और फिर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट तक इसे चेहरे पर लगाकर रखें। फिर इस फेस पैक को धो लें। नियमित रूप से इस फेस का इस्तेमाल करने से स्किन ग्लो करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited