Curry Leave Hair Mask: बाल होंगे ब्लैक एंड सिल्की, डैंड्रफ हेयरफॉल की होगी छुट्टी- बनाएं करी पत्ता हेयर मास्क

Curry Leave Hair Mask for strong Hair: करी पत्ते से जहां खाने बढ़ता है, वहीं यह बालों से जुड़ी समस्याओं का निदान भी करता है। यहां हम आपको करी पत्ते का एक हेयर मास्क बता रहे हैं जो बालों को काला और मजबूत करने के साथ ही रूसी और बालों के गिरने की समस्या का भी समाधान करता है।

Curry Leave Hair Mask for strong Hair: खुशबू से भरपूर करी पत्ते खाने में स्वाद बढ़ाने के साथ बालों को भी मजबूर बनाने में मदद करते हैं। दरअसल करी पत्ते में एंटीऑक्सीडेंट्स, बीटा कैरोटिन और प्रोटीन की मात्रा होती है, जो हेयरफॉल को कंट्रोल करता है। इसके अलावा इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण और विटामिन बी पाए जाते हैं, जो बालों के रोम छिद्रों में मेलेनिन प्रोड्यूस करता है। ऐसे में ये आपके बाल को सफेद होने से रोकते हैं और नेचुरली ब्लैक बनाते हैं।

करी पत्ते में बहुत सारे औषधीय गुण मौजूद हैं जो बालों की समस्या को दूर करते हैं। इसके नियमित इस्तेमाल से बालों को आप लंबे, काले और घने आसानी से बना सकते हैं। आइए करी पत्ते के फायदे और बालों में अप्लाई करने के नियम को जान लेते हैं। साथ ही हेयर मास्क बनाने की प्रोसेस को भी जानेंगे।

End Of Feed