करी पत्ते में इस 1 चीज को मिलाकर सफेद बालों पर लगाया, तो बाल होने लगेंगे जड़ से काले
White Hair Home Remedies: इन दिनों कम उम्र के लोग भी सफेद बाल की समस्या से जुझ रहे हैं। धूप, धूल, प्रदुषण, तनाव और न जाने कितनी ही वजहों से लोग अपने काले घने बालों की खूबसूरती खो दे रहे हैं। ऐसे में आप इस एक चीज को लगाकर अपने बाल को जड़ से काला बना सकते हैं।
White Hair Home Remedies: बालों से जुड़ी कई दिक्कतों में सफेद बालों की दिक्कत भी शामिल है। बहुत से ऐसे लोग हैं जो समय से पहले बालों के सफेद होने से परेशान रहते हैं और कुछ लोगों के बाल बढ़ती उम्र के साथ सफेद होने लगते हैं। अगर आप उनमें से हैं जिनके बाल केमिकल वाले प्रोडक्ट्स के चलते, धूप के कारण या खानपान में भरपूर पोषक तत्व ना होने के चलते सफेद होने लगे हैं तो यहां बताया करी पत्ते का नुस्खा आपके लिए बहुत कारगर साबित हो सकता है। करी पत्ते को इस तरह बालों पर नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर बाल प्राकृतिक रूप से काले होना शुरू हो जाते हैं और जड़ों से सिरों तक काले नजर आते हैं।
सफेद बालों के लिए करी पत्ता कैसे इस्तेमाल करें? (How To Use Curry Leaves For White Hair)
सफेद बालों को काला बनाने के लिए करी पत्ते और आंवला के रस का इस्तेमाल किया जा सकता है। करी पत्ते एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होते हैं। इन पत्तों के इस्तेमाल से बालों को विटामिन बी भी मिलता है जो बालों का रंग गहरा करने वाले मेलानिन के प्रोडक्शन में मददगार है। करी पत्तों से हेयर फॉलिकल्स को भी फायदा मिलता है। इसके अलावा, ये पत्ते सेलेनियम, जिंक और आयोडीन के अच्छे स्त्रोत होते हैं। वहीं, आंवला की बात करें तो इसमें विटामिन सी होता है जोकि एक अच्छा एंटी-ऑक्सीडेंट है और हेयर डैमेज को दूर करने में फायदा देता है। इसमें प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन और फॉस्फोरस की भी अच्छी मात्रा होती है। करी पत्ते और आंवला का एकसाथ इस्तेमाल करने पर सफेद बाल काले होने लगते हैं, हेयर डैमेज कम होता है, बालों को भरपूर पोषण मिलता है, बालों का झड़ना कम होता है और बाल बढ़ना शुरू हो जाते हैं।
कैसे करें करी पत्ता और आंवले का इस्तेमाल?1) इस्तेमाल करने के लिए करी पत्ते को पीसकर आंवला के रस के साथ मिलाएं और बालों पर जड़ों से सिरों तक लगा लें। इसे बालों पर तकरीबन आधा घंटा लगाए रखने के बाद धोकर हटा लें। हफ्ते में एक से दो बार इस नुस्खे को आजमाया जा सकता है।
2) इसके अलावा, नारियल के तेल में करी पत्ते डालकर पकाएं और जब पत्ते काले हो जाएं तो तेल को आंच से हटाकर अलग कर लें। हफ्ते में 2-3 बार इस तेल से सिर की मालिश करने पर बाल काले होना शुरू हो जाते हैं।
3) करी पत्ते को पीसकर सादा भी बालों पर लगाया जा सकता है। करी पत्तों और आंवला के पाउडर से हेयर मास्क बनाकर बालों पर लगाने से भी बालों को काला बनने में मदद मिलती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited