सर्दी का स्वाद: दो की जगह चार पराठे खाओगे जब घर पर ऐसे दही मिर्च फ्राई बनाओगे, जानें राजस्थानी Dahi Mirch Fry की आसान रेसिपी

Winter Special Food (Dahi Mirch Fry Recipe): सर्दियों का मौसम है। इस मौसम में तरह-तरह के पराठे बनते हैं। इन पराठों के साथ हम या तो सब्जी खाते हैं, या फिर साग या चटपटा अचार। आज हम आपके लिए पराठे के साथ खाने के लिए चटपटी दही मिर्च फ्राई की सब्जी लेकर आए हैं।

dahi mirchi fry easy recipe in hindi

Winter Special Food (Dahi Mirch Fry Recipe): बदलते मौसम के साथ खाने पीने का अंदाज भी बदल जाता है। इस ठंड के मौसम में चारों तरफ से सिर्फ गर्मागरम पराठे, घी, साग और अचार की खुशबू आती है। बाजार में भी सर्दियों के मौसम की सब्जियां मिलनी शुरू हो गई हैं। लेकिन फिर भी रोज ये कंफ्यूजन रहती ही है कि आज क्या बनाएं। तो ऐसे में आज हम आपके लिए दही मिर्च फ्राई लेकर आए हैं। ये सब्जी आप पराठे, रोटी या चावल के साथ भी खा सकते हैं। स्वाद के मामले में तो ये सुपरहिट है ही, बनाने में भी काफी आसान है। आइये आज हम आपको दही मिर्च फ्राई की शानदार रेसिपी दिखाते हैं-

दही मिर्च फ्राई बनाने की सामग्री-

1) हरी मिर्च - 250 ग्राम

2) सरसो तेल - 2 चम्मच

End Of Feed