Dahi Recipes for Summer: गर्मियों में दही से बनाएं ये बेहतरीन डिशेज, उंगलियां चाटता रह जाएगा हर कोई.. नोट करें सिंपल रेसिपी

Dahi Recipes for Summer (गर्मियों में दही से क्या बनाएं): भयंकर गर्मी वाले इस मौसम में अगर आप भी लंच या स्नैक्स में कुछ ठंडा और स्वादिष्ट बनाना चाहते हैं। तो दही से बनी ये डिशेज एकदम बेस्ट रहेंगी, देखें लेटेस्ट सिंपल रेसिपी इन हिंदी।

Dahi recipe for summer

Dahi Recipes for Summer (गर्मियों में दही से क्या बनाएं): गर्मी की छुट्टी में मामा-मासी के बच्चे नानी घर आएं हैं, और दिन में कुछ बढ़िया सा खाने की फर्माइश कर रहे हैं। तो ऐसे में बच्चों के लिए गर्मियों के लंच या शाम वाले स्नैक्स में बनाने के लिए दही वाली ये डिशेज एकदम ही बेस्ट हो सकती हैं। गर्मियों में दही खाकर बॉडी भी कूल हो जाती है, और ये डिशेज स्वाद में भी कुछ कम नहीं हैं। यहां देखें गर्मियों में दही से बनने वाली टॉप 5 रेसिपीज, जो आपको इस नौतपा वाले दिनों में ट्राई करना ही चाहिए जरूर ही इन्हें खाकर हर कोई उंगलियां चाटते रह जाएगा।

दही से बनने वाली रेसिपीज इन हिंदी, Dahi Easy Recipe for Summer

कढ़ी पकौड़ा

गर्मियों में लंच के लिए बेहतरीन सी कढ़ी बनाई जा सकती है। दही और बेसन की बेहतरीन ग्रेवी के साथ प्याज के टेस्टी पकौड़ों वाली इस डिश का हर कोई दीवाना हो जाएगा। आप कढ़ी को चावल या रोटी किसी के भी साथ खा सकते हैं। हींग और जीरे का छौंक और करी पत्ते का फ्लेवर बेशक आपकी कढ़ी को और टेस्टी बना देगा।

कर्ड राइस

साउथ इंडियन स्टाइल के कर्ड राइस भी गर्मियों में खाने के लिए परफेक्ट हैं। आप और आपका परिवार भी अगर बोरिंग चावल खाकर तंग आ गए हैं, तो ये वाली कम्फर्ट डिश सबसे टेस्टी हो सकती है। बचे हुए चावल को आप नमक के साथ मिक्स कर लें और चने की दाल, उड़द की दाल, सूखी लाल मिर्च, करी पत्ता, मूंगफली का तड़का लगाकर तैयार कर लें।

End Of Feed