Dal Recipe: दाल में बिना लहसुन-प्याज के भी आएगा बढ़िया स्वाद, इस तरीके से बनाएं तो सभी कटोरी भर भरके खाएंगे
Dal Recipe Without Onion Garlic: क्या आपको भी लगता है कि बिना लहसुन प्याज के को भी व्यंजन टेस्टी नहीं होता? तो आप वहम में हैं। दरअसल, बिना लहसुन प्याज की सब्जियों से लेकर दाल तक सबकुछ टेस्टी बनाया जा सकता है। यहां देखिए बिना लहसुन प्याज के दाल की रेसिपी।
Dal Recipe In Hindi: बिना लहसुन-प्याज के इस तरीके से बनाएं दाल
Dal Recipe Without Onion Garlic In Hindi: भारत में चावल-रोटी के साथ दाल एक महत्वपूर्ण व्यंजन है। इसमें प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है। यही वजह है कि हर घरों में दाल लगभग रोज ही बनते हैं। लेकिन, आमतौर पर घरों में दाल बनाते वक्त प्याज और लहसुन से तड़का लगाया जाता है। लोगों का ऐसा मानना है कि बिना लहसुन प्याज के खाने में स्वाद आ ही नहीं सकता। पर ऐसा नहीं है, प्याज और लहसुन के बिना भी आप टेस्टी दाल बना सकते हैं। कई लोग प्याज और लहसुन से परहेज भी करते हैं। ऐसे में बिना प्याज-लहसुन वाली स्वाद से भरपूर दाल आप बना सकते हैं। इसे रोटी, पराठे या चावल के साथ लंच या डिनर पर खाया जा सकता है। अगर आप भी प्याज-लहसुन के इस्तेमाल किए बिना ही दाल बनाना चाहते हैं तो हमारी बताई रेसिपी की मदद ले सकते हैं। यहां देखें बिना लहसुन-प्याज वाली दाल की पूरी रेसिपी।
अरहर दाल बनाने के लिए सामग्री, Ingredients For Making Dal Without Onion Garlic
अरहर (तुअर) दाल – 1 कप
टमाटर कटा – 1
अदरक – 1 टुकड़ा
हरी मिर्च – 1-2
हरा धनिया कटा – 2-3 टेबलस्पून
जीरा – 1 टी स्पून
हल्दी – 1/2 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1/2 टी स्पून
धनिया पाउडर – 1 टी स्पून
हींग – 1 चुटकी
गरम मसाला – 1/2 टी स्पून
देसी घी – 1 टेबलस्पून
नमक – स्वादानुसार
बिना लहसुन प्याज वाली दाल बनाने की विधि, How To Make Dal Without Onion Garlic:
- बिना लहसुन प्याज वाली टेस्टी दाल बनाने के लिए सबसे पहले अरहर दाल को लेकर पानी से अच्छी तरह से धो लें।
- इसके बाद टमाटर, हरा धनिया और हर मिर्च बारीक काट लें।
- अब, प्रेशर कुकर में अरहर दाल, डेढ़ गिलास पानी, हल्दी और नमक डालकर कुकर में 2-3 सीटियां लगा दें।
- अब एक कड़ाही में घी डालकर मीडियम आंच पर गर्म करें।
- जब घी पिघल जाए तो उसमें जीरा डालें। फिर एक मिनट बाद कटी हुई हरी मिर्च और अदरक डालकर कुछ देर भूनें।
- इसके बाद इसमें लाल मिर्च पाउडर और हल्दी डालें।
- कुछ सेकंड बाद इसमें टमाटर डालकर इसे नरम होने तक भूनें।
- फिर अन्य सूखे मसाले के पाउडर डालकर इसे 5 मिनट तक अच्छे से भूनें।
- इसके बाद इसमें उबली हुई अरहर की दाल डाल दें और करछी की मदद से अच्छी तरह मिक्स करते हुए इसे पकाएं।
- दाल में अगर पानी कम लग रही हो तो आप इसे बढ़ा सकते हैं। फिर दाल को ढककर 5-7 मिनट तक पकने दें। दाल पाक जाने के बाद गैस बंद कर दें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited