डैंड्रफ ने बालों का कर दिया है बुरा हाल, तो नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये सफेद पत्थर

सर्दियों में बालों से जुड़ी समस्या होना एक आम बात है। कई लोग डैंड्रफ की समस्या से परेशान रहते हैं। इससे छपुटकारा पाने के लिए लोग तमाम तरह के नुस्खे अपनाते हैं। लेकिन आज हम एक ऐसे नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप डैंड्रफ का जड़ से सफाया कर सकते हैं।

how to remove dandruff

सर्दियों में ज्यादातर लोग डैंड्रफ की समस्या से परेशान रहते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या क्यों बढ़ जाती है। दरअसल स्कैल्प के ड्राई होने से बालों में डैंड्रफ भी बढ़ जाता है। इसलिए सर्दियों में बालों को एक्सट्रा केयर की जरूरत होती है। डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि नारियल तेल में फिटकरी मिलाकर लगाने से डैंड्रफ की समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा मिल सकता है।

फिटकरी और नारियल तेल दोनों ही हेयर प्रॉब्लम्स दूर करने में सहायक माने जाते हैं। फिटकरी में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो बैक्टीरिया से बचाने का काम करते हैं। वहीं नारियल तेल स्कैल्प को हाइड्रेट रखने में मददगार साबित होता है। अगर फिटकरी को पानी में घोलकर स्कैल्प पर लगाएं और इसके बाद बालों पर नारियल तेल अप्लाई करें। तो इससे डैंड्रफ की समस्या खत्म हो सकती है।

अगर आप डैंड्रफ की समस्या से परेशान हैं तो छुटकारा पाने के लिए बालों को फिटकरी के पानी से धोएं। इसके बाद नारियल तेल से मालिश करें। ऐसा करने से डैंड्रफ जड़ से गायब हो जाएंगे और साथ ही बाल लंबे और घने होंगे।

End Of Feed