Dandruff Remedies: बालों की रूसी यूं होगी गायब.. सर्दियों में फॉलो करें ये वाला हेयर केयर रूटीन, देखें डैंड्रफ कैसे हटाएं

Dandruff Remedies (डैंड्रफ कैसे हटाएं): सर्दियां आते ही स्किन के साथ साथ बालों में रूखेपन तो रूसी की दिक्कत भी सताने लग जाती है। ऐसे में अगर आपको भी डैंड्रफ की दिक्कत परेशान कर रही है, तो ये वाले देसी घरेलू नुस्खे फॉलो कर आप इन सर्दियों में अपने बालों को बेस्ट केयर दे सकते हैं।

Dandruff home remedies, how to get clean scalp, winter haircare routine

Dandruff Remedies (डैंड्रफ कैसे हटाएं): सर्दियां शुरु हो चुकी हैं, और ये वाला मौसम आते ही त्वचा ही नहीं बल्कि बालों का रूखापन तो रूसी की समस्या भी बहुत ही ज्यादा परेशान करने लग जाती है। तो अगर इस शुरुआती सर्दी वाले मौसम में ही आपको भी ड्राई बालों के साथ डैंड्रफ की दिक्कत परेशान कर रही है। तो घर पर ही आप देसी घरेलू नुस्खे फॉलो कर इस समस्या का समाधान कर सकते हैं। जिसके लिए आपको कोई केमिकल वाले प्रोडक्ट्स भी यूज नहीं करने पडेंगे और न ही बालों को कोई नुकसान होगा। तो यहां देखें घर पर आसानी से बालों का डैंड्रफ कैसे खत्म करें -

Dandruff Home Remedies, Dandruff Kaise khatam kare

एलोवेरा जेल

बालों के लिए एलोवेरा जेल तो कच्चा एलोवेरा दोनों ही बहुत अच्छे होते हैं। इसमें एंटीबैक्टीरियल तो एंटीफंगल गुण होते हैं, जो आपको डैंड्रफ की दिक्कत से राहत दिला सकते हैं।

बेकिंग सोडा

आपको जानकर हैरानी होगी की बेकिंग सोडा आपके बालों से डैंड्रफ निकालने में भी काम का हो सकता है। बता दें कि आपको बालों से रूसी निकालने के लिए केवल बेकिंग सोडा लेकर उसको बालों की जड़ों में लगा लेना है। और फिर कुछ देर बार गुनगुने पानी से धो लेना है।

End Of Feed