Dandruff Treatment: क्या रूसी की समस्या में बालों में नींबू लगाना सही है, डैड्रफ के ट्रीटमेंट से जुड़े ये हैं Myths and Facts

Dandruff Myths and Facts in Hindi: रूसी की समस्या सर्दी में बहुत परेशान करती है। लेकिन ये होती क्यों है, क्या नींबू लगा लेने भर से डैंड्रफ दूर हो जाती है - यहां देखें रूसी से जुड़े फैक्ट्स और मिथ्स।

Dandruff Myths and Facts in Hindi: क्या अनहाइजीनिक रहने से डैंड्रफ होता है? सिर्फ गर्मियों में डैंड्रफ होता है? लाइफस्टाइल का डैंड्रफ से कोई ताल्लुक नहीं? इस तरह के सवाल आपको भी आते रहते होंगे। या आपने ये बातें कहीं न कहीं जरूर कही सुनी होगी। अब डेंड्रफ की समस्या ही कुछ ऐसी है कि, किसी भी अच्छे खासे लुक को तुरंत बर्बाद करदे। इससे आपको बार बार खुजली भी हो सकती है। लेकिन गौर तलब है कि, इस दिक्कत से छुटकारा सब चाहते हैं। लेकिन इस बात को अनदेखा किए देते हैं कि इससे छुटकारा तब मिलेगा जब आप बालों से संबंधित बहुत सी झूठी बातों को सच मानना बंद करदेंगे।

अब शाइनी, स्ट्रांग, काले घने बाल किसे अच्छे नहीं लगते? लेकिन इन्हें पाने के लिए हर कही सुनी बात पर विश्वास कर लेना महज बेवकूफी ही है। बता दें कि वैसे तो डैंड्रफ की समस्या होने के पीछे कई सारे कारण हैं। लेकिन इनमें हार्मोनल चेंजेस, डाइट, खराब आदतें, लाइफस्टाइल ज्यादातर मुख्य होते हैं। लेकिन इससे बड़ी समस्या है बिना सिर-पैर के मिथकों को सच मान लेना।

End Of Feed