Dark Circles: क्यों आखों के नीचे हो जाते हैं काले घेरे? घर पर रहकर जानें कैसे करें इलाज

Dark Circle Reason in Hindi: स्मोकिंग और शराब पीने वालों को अन्य लोगों की तुलना में जल्दी आंखों के नीचे काले घेरे हो जाते हैं। वहीं ज्यादा धूप में रहने की वजह से भी चेहरे पर पिगमेंटेशन और डार्क सर्कल्स देखने को मिलते हैं। साथ ही जो लोग अधिक चाय और कॉफी का सेवन करते हैं उन्हें भी ये समस्या होती है।

Dark Circles Reason And Treatment At Home

मुख्य बातें
  • चाय-कॉफी के अधिक सेवन से भी होते हैं काले घेरे
  • स्मोकिंग करने वालों को भी इस समस्या से गुजरना पड़ता है
  • धूप के कारण चेहरे पर होता है पिगमेंटेशन और डार्क सर्कल

Dark Circle Reason In Hindi: आज के समय में ज्यादातर लोग डार्क सर्कल की समस्या से परेशान हैं। काले घेरे की दिक्कत ज्यादातर उन लोगों में देखी जाती है, जो अत्यधिक मोबाइल, टीवी, लैपटॉप का लगातार इस्तेमाल करते हैं। ऐसे लोगों में आंखों के नीचे कालेपन के अलावा आंखों की रोशनी में भी कमी देखी जाती है। वहीं जो लोग पानी कम पीते हैं या कम सोते हैं। उनमें भी यह परेशानी देखने को मिलती है। डार्क सर्कल को दूर भगाने के लिए कुछ घरेलू उपचारों को उपयोग में लाया जा सकता है।

End Of Feed