December Shayari: रोते हैं जब भी हम दिसम्बर में, जम से जाते हैं ग़म दिसम्बर में.., पढ़ें माह-ए-दिसंबर पर खूबसूरत शेर

December Shayari in Hindi (दिसंबर शायरी 2 लाइन्स): दिसंबर एक और साल के खत्म होने का संदेश और सर्द मौसम लेकर आता है। इस महीने पर कई शायरों ने बहुत खूबसूरत नज्में भी लिखा हैं। 'इरशाद' के आज के अंक में नजर डालेंगे माह-ए-दिसंबर पर लिखें तमाम शायरों के कुछ बेहतरीन शेर पर।

December Shayari in Hindi, December Poetry

December Shayari in Hindi, December Poetry: दिसंबर- साल का आखिरी महीना। सर्द हवाओं और ठंडी की ठीठुरन से भरा। बीतते साल का लेखा जोखा और आने वाले नए साल की उमंगों से भरा माह-ए-दिसंबर। दिसंबर पर कई शायरों ने बड़ी बेहतरीन शायरियां लिखी हैं। इन शेरों में प्यार है, दर्द है, गम है तो एक उम्मीद भी है। इन शेरों ने ना जाने कितने ही लोगों के दिल जीते हैं। दिसंबर की दस्तक के साथ हम आपके लिए लाए हैं इसी पर लिखे कुछ चुनिंदा शेर:

मैं एक बोरी में लाया हूँ भर के मूँग-फली

किसी के साथ दिसम्बर की रात काटनी है

End Of Feed