Deepika Padukone Jacket: स्वेटर-बूट्स पहन विदेशी मैडम बनीं दीपिका, सर्दियों के लिए बेस्ट है एक्ट्रेस के ये लुक्स
Deepika Padukone Winter looks: स्टाइल और फैशन के मामले में दीपिका पादुकोण का बेशक कोई जवाब नहीं है। हाल ही में दीपिका बहुत ही एलिगेंट और क्लासी पर्पल स्वेटर पहन हुस्न बिखेरतीं नजर आईं। विंटर्स के लिए यहां देखें डेनिम जैकेट कैसे स्टाइल करें, लॉन्ग कोट्स, बेस्ट स्वेटर, डेनिम लुक्स।
Deepika padukone aces purple woolen sweater see deepika padukone jacket long coats for winters
Deepika Padukone Jacket: सर्दियों के मौसम में भी अपना फैशन गेम स्ट्रॉन्ग रखने के लिए दीपिका पादुकोण के विंटर लुक्स एकदम बेस्ट हो सकते हैं। दीपिका अक्सर ही अपने लुक्स के फैंस को दीवाना बना देती हैं, हाल ही में दीपिका का पर्पल स्वेटर जैकेट वाला लुक खूब वायरल हो रहा है। डीपी ने खास बॉम्बर जैकेट को टर्टल नेक टॉप संग स्टाइल किया था। दीपिका की तरह शादी-पार्टियों में खूब स्टाइलिश लगना चाहती हैं, तो देखें डेनिम जैकेट कैसे स्टाइल करें, विंटर्स के लिए बेस्ट फैशन हैक्स कौन से हैं। लॉन्ग कोट्स, वूलन स्वेटर स्टाइलिश अंदाज में कैसे पहने।संबंधित खबरें
जैकेट कैसे स्टाइल करें, How to Style Denim Jacket
How to Style Denim Jacket
दीपिका की तरह स्टाइलिश लुक फ्लॉन्ट करना है, तो लॉन्ग कोट्स वाले लुक एकदम ही बेस्ट होते हैं। आप डीपी की तरह लंबे कोट्स को टाइट लेदर पेन्ट्स को लूज पेन्ट्स के साथ भी बेहतरीन अंदाज में स्टाइल कर सकती हैं। वहीं डेनिम्स को स्टाइल करना है, तो बूट्स और शूज दोनों ही कमाल लुक देंगे।संबंधित खबरें
Leather Jacket
लेदर जैकेट और लेदर की ड्रेस वाले दीपिका का ये दोनों ही लुक्स अपने आप में कमाल के हैं। आप नाइट पार्टीज के लिए ऐसे वाले लुक फ्लॉन्ट कर सकती हैं। ब्लैक ड्रेस के साथ कंट्रास्ट शेड के बूट्स भी खूब जचेंगे, वहीं आप ओवर साइज्ड जैकेट को टाइट फिटिंग की या बेल बॉटम पेन्ट्स के साथ पहने।संबंधित खबरें
Korean Fashion sweaters
पर्पल रंग की बॉम्बर वूलन जैकेट को दीपिका ने ब्लैक मॉम्म जींस संग स्टाइल किया है। जैकेट और जींस के साथ दीपिका का टर्टल नेक वाला टॉप भी खूब जच रहा है। वहीं एंकल लेंथ के बूट्स भी कुछ कम नहीं लग रहे हैं।संबंधित खबरें
Army Jackets
आर्मी प्रिंट की डेनिम, बॉम्बर तो वार्सिटी जैकेट्स हमेशा ही फैशन में रहती हैं। ऐसे में आप इन सर्दियों में खूब फैशनेबल लगने के लिए लूज, रग्ड या अपनी पसंद की किसी भी पेन्ट के साथ ऐसे स्टाइल करें।संबंधित खबरें
Turtle Neck Sweater
टर्टल नेक की स्वेटर्स भी विंटर फैशन के लिए बेस्ट होती हैं। आप टर्टल नेक को पेन्टस के साथ टक इन करके मिनी स्कर्ट या किसी डंगरी के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। दीपिका के ये विंटर फैशन वाले सारे ही लुक्स आपके लिए गजब हो सकते हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN लाइफस्टाइल डेस्क author
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited