Eid पर इस रेसिपी से बनाएं लजीज हैदराबादी चिकन बिरयानी, ज़ायका चख खाने वाले चाटते रह जाएंगे उंगलियां

Hyderabadi Chicken Biryani Recipe: ईद की दावत पर परिवार और दोस्तों के लिए ज़ायकेदार खाना बनाना है, तो टेस्टी बिरयानी से ज्यादा अच्छा क्या हो सकता है। ईद दावत के लिए आप घर पर ही बहुत स्वादिष्ट ऑथेन्टिक हैदराबादी चिकन बिरयानी बना सकते हैं। यहां देखें रेस्टोरेंट जैसी लजीज चिकन बिरयानी बनाने की आसान सी रेसिपी।

Tasty and Easy Hyderabadi chicken biryani recipe for Eid

Hyderabadi Chicken Biryani Recipe: परिवार या दोस्तों के साथ त्योहार पर हंसी-मजाक करते हुए हुए, बिना स्वाद वाला खाना भी ज़ायकेदार हो जाता है। बेशक दिल तक जाने का रास्ता पेट से ही होकर जाता है, इसलिए अगर ईद दावत के लिए आप कोई लजीज पेट और मन दोनों को भरने वाला खाना बनाना चाहते हैं। तो सबकी फेवरेट बिरयानी बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है, खासतौर से अगर आप नॉन वेज खाते हैं तो फिर हैदराबाद की वर्ल्ड फेमस चिकन बिरयानी ईद दावत पर बेशक सबको खूब पसंद आएगी।
अगर आप भी ईद पर या ऐसे ही घर में बेहतरीन इंडियन मसालों से बनी हैदराबादी चिकन बिरयानी बनाना चाहते हैं। तो रेस्टोटेंट जैसी बिरयानी बनाने के लिए ये खास ऑथेन्टिक रेसिपी आपके बड़े काम की हो सकती है। हैदराबाद की पॉपुलर चिकन बिरयानी को खास नारियल और केसर के साथ मैरिनेट करके बनाया जाता है। लजीज बिरयानी को आप रायते, प्याज, हरी मिर्च, छाछ, नींबू, अचार के साथ सर्व कर सकते है। यहां देखें ईद स्पेशल हैदराबादी चिकन बिरयानी की लजीज रेसिपी, जो स्वाद में तो एक नंबर है ही साथ ही में इसे बनाना भी काफी आसानी है।

Easy Recipe for Authentic Hyderabadi Chicken Biryani at Home

आप लगभग 35 से 45 मिनट के अंदर बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट हैदराबादी चिकन बिरयानी तैयार कर सकते हैं। हम यहां आपको 6 लोगों के हिसाब से बिरयानी बताना बनाएंगे, आप अपनी जरूरत के हिसाब से सामग्री की मात्रा बढ़ा या घटा सकते हैं।
End Of Feed