DeshBhakti Quotes In Hindi: कमी नहीं है मेरे मुल्क पर मर मिटने वालों की... देशभक्ति से भरे ये 10 कोट्स रगों में भर देते हैं जोश
DeshBhakti Quotes In Hindi (देशभक्ति के कोट्स): गणतंत्र दिवस नजदीक आ रहा है। देशभर में इसके लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। ऐसे में अगर आप कुछ शानदार देशभक्ति से भरे कोट्स की तलाश में हैं तो यहां से आपको मदद मिल सकती है। यहां देशभक्ति के 10 बेस्ट कोट्स हिंदी में दिए गए हैं।
deshbhakti quotes in hindi to share and download
DeshBhakti Quotes In Hindi (देशभक्ति के कोट्स): देशभर में रिपब्लिक डे की तैयारियां चल रही हैं। इस साल 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। 15 अगस्त 1947 में देश को आजादी तो मिली थी लेकिन हमारे पास कोई ऐसा संविधान नहीं था जो देश को एकजुट रख सके। ऐसे में 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ। इसी दिन को हम रिपब्लिक डे के रूप में मनाते हैं। अब चूंकि गणतंत्र दिवस का ये खास दिन नजदीक है तो ऐसे में लोग देशभक्ति के रंग में रंगने के लिए कोट्स की तलाश कर रहे हैं। अगर आपको भी देशभक्ति से भरे हिंदी कोट्स चाहिए तो यहां से टॉप 10 लाइन्स देख सकते हैं।
26 january patriotic quotes In Hindi-
1) दोस्ताना इतना बरकरार रखो कि मजहब बीच में न आये,
कभी तुम उसे मंदिर तक छोड़ दो, वो तुम्हें मस्जिद छोड़ आये कभी।
2) कुछ पन्ने पढ़ कर इतिहास के,
मेरे मुल्क के सीने में शमशीर हो गए,
जो लड़े जो मरे वो शहीद हो गए,
जो डरे जो झुके वो वजीर हो गए।
3) विश्व में गूंज रही भारत के गौरव की कहानी,
गर्व है हमें हमारी पहचान पर,
कि हम सब हैं हिंदुस्तानी।
Patriotic Quotes In Hindi-
4) कोई हस्ती कोई मस्ती कोई चाह पे मरता है,
कोई नफरत कोई मोहब्बत कोई लगाव पे मरता है,
यह देश है उन दीवानों का,
यहां हर बन्दा अपने वतन पे मरता है।
5) सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
निशचल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है।
6) न हिंदू हैं, न मुस्लिम,
हम तो हैं भारतवासी।
बरसों पहले छोड़ दी हमने अंग्रेजों की गुलामी,
अब है भ्रष्टाचार को देश से खदेड़ने की बारी।
7) दे सलामी इस तिरंगे को,
जिससे तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका,
जब तक दिल में जान हैं।
Short Quotes On Patriotism-
8) तिरंगा है आन मेरी,
तिरंगा ही है शान मेरी,
तिरंगा रहे सदा ऊँचा हमारा,
तिरंगे से है धरती महान मेरी।
9) चलो फिर से आज वो नज़ारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे,
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें।
10) वतन हमारा ऐसा कोई छोड़ न पाए,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई तोड़ न पाए,
दिल एक है हमारा एक है शान हमारी,
हिंदुस्तान हमारा ये है शान हमारी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
Republic Day Shayari: देशभक्ति के जज्बे से लबालब हैं ये चुनिंदा शेर, देखें गणतंत्र दिवस पर शायरी हिंदी में
Patriotic Shayari: अंधेरे हार गए ज़िंदाबाद हिन्दोस्तान.., गणतंत्र दिवस पर देखें वतन से मोहब्बत शायरी 2 line , वतन शायरी 2 लाइन, देशभक्ति शायरी
Home Schooling क्या है? बच्चों की जिंदगी बदल रहा ये कॉन्सेप्ट, जानिए होम स्कूलिंग के फायदे और नुकसान
Republic Day Slogans: देश से है प्यार तो यूं करें इजहार, 26 जनवरी के मौके पर शेयर करें गणतंत्र दिवस के स्लोगन हिंदी में
Subhash Chandra Bose Motivational Quotes: सुभाष चंद्र बोस जयंती आज, पराक्रम दिवस 2025 पर अपनों को भेजें नेताजी के ये प्रेरक विचार, कोट्स हिंदी में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited