Happy Dhanteras 2024 Wishes Images, Status in Hindi: आज से दिवाली तक हर दिन भरेगी आपकी तिजोरी.. देखें धनतेरस के टॉप 10 शुभकामना संदेश, इन स्टेटस के जरिए दें धनतेरस की बधाई
Happy Dhanteras 2024 Wishes Images, Quotes, Status, Messages in Hindi, Dhanteras photos, HD Wallpapers: देशभर में आज धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है। मां लक्ष्मी, भगवान धन्वंतरि और कुबेर देव के पूजन के इस शुभ मौके पर आप अपने दोस्त, परिवार और रिश्तेदारों को धनतेरस की शुभकामनाएं जरूर भेजें। यहां हम टॉप 10 धनतेरस के कोट्स और बधाई संदेश दिए गए हैं। इन शुभकामना संदेश को आप अपने व्हॉट्सअप और फेसबुक के स्टेटस पर भी लगा सकते हैं।
Happy Dhanteras 2024 Wishes Images, Quotes In Hindi
Happy Dhanteras 2024 Wishes Images, Quotes, Status, Messages in Hindi, Dhanteras photos, HD Wallpapers: हिंदुस्तान में कई सारे तीज त्योहार मनाए जाते हैं। हर त्योहार का अपना महत्व है। आज धनतेरस का शुभ दिन है। न जाने कबसे लोग इस दिन के इंतजार में थे जब साफ सफाई के बाद मां लक्ष्मी की पूजा होगी। धनतेरस के दिन से ही तो दिवाली के त्योहार की शुरुआत हो जाती है। धनतेरस के दिन सुबह-सुबह लोग स्नान आदि कर पूजा करते हैं, जिसके बाद सोना-चांदी, बर्तन और झाड़ू समेत कई तरह की चीजें खरीदी जाती हैं। कई सारे घरों में तो धनतेरस के दिन भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की मुर्ति भी खरीदी जाती है। धनतेरस के इसी शुभ दिन को अगर आप खास बनाना चाहते हैं तो आप यहां दिए कुछ चुनिंदा शुभकामना संदेश की मदद ले सकते हैं। ये विशेष आप अपने दोस्त और रिश्तेदार संग शेयर कर सकते हैं। साथ ही आप इन्हें अपनी स्टोरी पर भी लगा सकते हैं। यहां देखें शुभकामना संदेश-
1) दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
2) सोने की लकीरों से हो आपका भविष्य लिखा,
धनतेरस पर खुशियों का हो आपको मिला,
सच्चे रिश्तों का हो आपस में प्यार,
धनतेरस की शुभकामनाएं, हो हर दिन बेहतरीन यार।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
3) दिनों-दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
मुबारक हो आपको धनतेरस का त्योहार।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
happy dhanteras 2024 wishes quotes
4) भगवान का आशीर्वाद बड़ा दिल
रखने वालों पर हमेशा बना रहता है।
इसलिए खुले दिल के साथ उनका स्वागत करें,
आपने जो भी चाहा हो उससे कहीं ज्यादा आपको मिले।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
5) लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढ़े, इतना अधिक काम होगा,
घर, परिवार, समाज में बनोगे सरताज,
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
6) देवी लक्ष्मी और भगवान कुबेर,
आपके व्यवसाय और परिवार को अथाह धन और स्वास्थ्य प्रदान करें,
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
7 ) धनतेरस की बधाई हो आपको हृदय से,
खुशियों की मिठास भरी हो हर दिन के सफर से,
सोने-चांदी की तरह महकें आपके रिश्ते,
आपकी जिंदगी में हो हर सपना सच्चा।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
dhanteras wishes images
8) रोशनी का त्योहार आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लाए,
मां महालक्ष्मी आप पर अपनी कृपा बरसाएं,
आपको धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
9) धन की ज्योत का प्रकाश,
पुलकित धरती, जगमग आकाश,
आज यह प्रार्थना है, आप के लिए खास,
धनतेरस के शुभ दिन, पूरी हो हर आस,
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
10) धनतेरस की रोशनी से चमके आपके अरमान,
हर मुश्किल में मिलें आपको आसान,
खुशियों की बरसात हो आपके आंगन में,
आपकी जिंदगी हो सुख, शांति, और समृद्धि की गिनती में।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Srishti author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited