Digvijay Diwas 2024: जब स्वामी विवेकानंद ने अपने ज्ञान और अध्यात्म से जीत ली थी दुनिया, पढ़ें Swami Vivekanand Chicago Speech हिंदी में
Digvijay Diwas 2024: स्वामी विवेकानंद ने 11 सितंबर 1893 को शिकागो में विश्व धर्म संसद में विश्व प्रसिद्ध भाषण (Swami Vivekanand Chicago Speech) दिया था। हम इसे दिग्विजय दिवस के रूप में मनाते हैं। स्वामी विवेकानंद ने इस दिन अपने अध्यात्म से दुनिया को जीत लिया था और वह भी ऐसे समय में जब भारत स्वतंत्र भी नहीं हुआ था।



Swami Vivekananda Chicago Speech in Hindi
Digvijay Diwas 2024, Swami Vivekanand Chicago Speech in Hindi: 11 सितंबर की तारीख हर हिंदुस्तानी के लिए गर्व का पल होता है। साल 1893 में इसी तारीख को अमेरिका के शिकागो में विश्व धर्म सम्मेलन में स्वामी विवेकानदं ने जो भाषण दिया था उसके बाद कम्यूनिटी हॉल कई मिनटों तक तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा था। विवेकानंद जी द्वारा दिया गया यह भाषण आज भी भारतीयों को गर्व से भर देता है। शिकागो में विश्व धर्म संसद में स्वामी विवेकानंद ने ऐसा भाषण दिया था कि उसके बाद पूरी दुनिया में भारत की छवि बदल गई। कहते हैं इस भाषण के बाद दुनिया भारत की मुरीद हो गई थी। आइए पढ़ें स्वामी विवेकानंद का वह ऐतिहासिक भाषण:
अमेरिका की बहनों और भाइयों,
आपके इस स्नेहपूर्ण और जोरदार स्वागत से मेरा हृदय अपार हर्ष से भर गया है। मैं आपको दुनिया की सबसे प्राचीन संत परंपरा की तरफ से धन्यवाद देता हूं। मैं आपको सभी धर्मों की जननी की तरफ से धन्यवाद देता हूं और सभी जाति, संप्रदाय के लाखों, करोड़ों हिंदुओं की तरफ से आपका आभार व्यक्त करता हूं। मेरा धन्यवाद कुछ उन वक्ताओं को भी जिन्होंने इस मंच से यह कहा कि दुनिया में सहनशीलता का विचार सुदूर पूरब के देशों से फैला है। मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसे धर्म से हूं, जिसने दुनिया को सहनशीलता और सार्वभौमिक स्वीकृति का पाठ पढ़ाया है। हम सिर्फ सार्वभौमिक सहनशीलता में ही विश्वास नहीं रखते, बल्कि हम विश्व के सभी धर्मों को सत्य के रूप में स्वीकार करते हैं।
मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसे देश से हूं, जिसने इस धरती के सभी देशों और धर्मों के परेशान और सताए गए लोगों को शरण दी है। मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि हमने अपने हृदय में उन इजरायलियों की पवित्र स्मृतियां संजोकर रखी हैं, जिनके धर्म स्थलों को रोमन हमलावरों ने तोड़-तोड़कर खंडहर बना दिया था और तब उन्होंने दक्षिण भारत में शरण ली थी। मुझे इस बात का गर्व है कि मैं एक ऐसे धर्म से हूं, जिसने महान पारसी धर्म के लोगों को शरण दी और अभी भी उन्हें पाल-पोस रहा है।
मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसे देश से हूं, जिसने इस धरती के सभी देशों और धर्मों के परेशान और सताए गए लोगों को शरण दी है। मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि हमने अपने हृदय में उन इजरायलियों की पवित्र स्मृतियां संजोकर रखी हैं, जिनके धर्म स्थलों को रोमन हमलावरों ने तोड़-तोड़कर खंडहर बना दिया था और तब उन्होंने दक्षिण भारत में शरण ली थी। मुझे इस बात का गर्व है कि मैं एक ऐसे धर्म से हूं, जिसने महान पारसी धर्म के लोगों को शरण दी और अभी भी उन्हें पाल-पोस रहा है।
सांप्रदायिकताएं, कट्टरताएं और इसके भयानक वंशज हठधमिर्ता लंबे समय से पृथ्वी को अपने शिकंजों में जकड़े हुए हैं। इन्होंने पृथ्वी को हिंसा से भर दिया है। कितनी बार ही यह धरती खून से लाल हुई है। कितनी ही सभ्यताओं का विनाश हुआ है और न जाने कितने देश नष्ट हुए हैं।
अगर ये भयानक राक्षस नहीं होते तो आज मानव समाज कहीं ज्यादा उन्नत होता, लेकिन अब उनका समय पूरा हो चुका है। मुझे पूरी उम्मीद है कि आज इस सम्मेलन का शंखनाद सभी हठधर्मिताओं, हर तरह के क्लेश, चाहे वे तलवार से हों या कलम से और सभी मनुष्यों के बीच की दुर्भावनाओं का विनाश करेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया क...और देखें
Eid Mubarak 2025 Shayari in Hindi: शायराना अंदाज में अपनों को दें ईद की मुबारकबाद, यहां से भेजें Eid Mubarak शायरी
Eid ul-Fitr Mubarak 2025 Wishes Images, Status, Shayari LIVE: ईद-उल-फितर के खास मौके पर आप अपनी खाला, फूफी, अब्बूजान को इन खास संदेशों से दें मुबारकबाद, यहां देखें बेस्ट विशेज
April Fool Day 2025: जानें कब और क्यों मनाते हैं अप्रैल फूल डे, कहां से हुई इसकी शुरुआत और अपनों को भेजें ऐसे मजेदार मैसेज और जोक्स
Hindu Nav Varsh 2025 Rangoli Design Photo: रंगों की चमक के साथ मनाएं हिंदू नव वर्ष की खुशियां, देखें 2025 की सबसे ट्रेंडी, सिंपल, ईजी रंगोली डिजाइन फोटो
Happy Cheti Chand 2025 Wishes Images: चेटी चंड बधाई संदेश इन हिंदी, झूलेलाल जयंती की विशेज, देखें हैपी सिंदी नव वर्ष की शुभकामनाएं
Purple Cap IPL 2025: पर्पल कैप की रेस में नूर अहमद टॉप पर बरकरार, मिचेल स्टार्क की हुई टॉप-5 में एंट्री, ये गेंदबाज है विकेटों की रेस में सबसे आगे
Eid Mubarak 2025 Shayari in Hindi: शायराना अंदाज में अपनों को दें ईद की मुबारकबाद, यहां से भेजें Eid Mubarak शायरी
इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज तरुण अग्रवाल का मुंबई में हुआ निधन, हादसे के बाद चल रहा था इलाज
अब भारतीय सेना का साथ देगी ‘गुरखा’, 4x4 समेत इन फीचर्स से है लैस
दुल्हन के कजन्स ने दी ऐसी परफॉरमेंस, खड़े-खड़े कर दिया दूल्हे राजा को रोस्ट, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited