Diljit Dosanjh Net Worth: फरारी, ऑडी, मर्सिडीज जैसी कारों के मालिक हैं दिलजीत दोसांझ, 150 करोड़ रुपये है नेट वर्थ
Diljit Dosanjh Net Worth: जाने माने पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का आज जन्मदिन है। 6 जनवरी 1984 को उनका जन्म हुआ था। दिलजीत ने लोगों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बना ली है। उनके जन्मदिन के अवसर पर जानें उनकी नेट वर्थ, प्रॉपर्टी और वार्षिक कमाई।
Diljit Dosanjh Net Worth: जाने माने पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का आज जन्मदिन है। 6 जनवरी 1984 को उनका जन्म हुआ था। दिलजीत ने पंजाबी इंडस्ट्री के साथ बॉलीवुड में बेहद कम समय में अपनी अलग पहचान बनाई है। सिंगर, एक्टर के साथ साथ वह बहुत शानदार कॉमेडियन भी हैं। उनकी पहली पंजाबी फिल्म थी द लायन ऑफ पंजाब थी जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई लेकिन फिल्म के एक गाने ‘लक 28 कुड़ी दा’ बहुत सफल रहा। ब्लॉकबस्टर पंजाबी फिल्म ‘जट एंड जूलिएट’ के भाग 1 और 2 , ‘पंजाब 1984’, ‘जिने मेरा दिल लुटेया’, ‘डिस्को सिंह’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से उन्हें लोकप्रियता मिली।
'उड़ता पंजाब' में अहम भूमिका द्वारा दिलजीत ने बॉलीवुड में कदम रखा था और अक्षय कुमार के साथ फिल्म गुड न्यूज में उन्होंने अपनी अदाकारी और कॉमेडी से दर्शकों को जबरदस्त तरीके से प्रभावित किया। सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांज ने पंजाबी और हिंदी दोनों ही इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। आज वह पंजाबी सिनेमा में सबसे अधिक फीस लेने वाले स्टार्स में से एक हैं।
दिलजीत दोसांझ की प्रॉपर्टी
रिपोर्ट्स के अनुसार दिलजीत दोसांझ की कुल संपत्ति करीब 150 करोड़ रुपये है। दिलजीत फिल्मों और लाइव कॉन्सर्ट से भी कमाई करते हैं। वह एक महीने में 80 लाख रुपये से अधिक की कमाई करते हैं और इस हिसाब से उनकी वार्षिक आय 12 करोड़ रुपये से अधिक है।
दिलजीत दोसांझ कार कलेक्शन
दिलजीत दोसांझ लग्जरी कारों के भी शौक़ीन हैं। उनके पास एक से एक महंगी से महंगी कार मिलेगी। मसलन, वे मर्सिडीज बेंज G63 के मालिक हैं और एसयूवी सेगमेंट की इस कार की कीमत करीब 2.45 करोड़ रुपए बताई जाती है। दिलजीत के बाद पॉर्श की केयेन भी है, जिसकी कीमत लगभग 1.92 करोड़ रुपए है। इसके अलावा उनके पास फरारी, ऑडी और वॉल्वो कार के मालिक हैं। वे 67 करोड़ रुपए की कीमत वाली BMW 520D और 28 लाख रुपए की कीमत वाली मित्सुबिशी पजेरो के मालिक भी हैं।
दिलजीत के घर
उनके पास मुंबई में एक लग्जरी घर है और लंदन में भी उनका एक घर है। दिलजीत ने कैलिफोर्निया में एक डुप्लेक्स में इन्वेस्ट भी किया है, जिसकी कीमत तकरीबन 6.4 करोड़ रुपए है। उनके पास खार में स्थित एक अपार्टमेंट के 12वें माले पर फ़्लैट है जोकि 4 बेडरूम का है। इसकी कीमत 10-12 करोड़ रुपए बताई जाती है। दिलजीत की एक प्रॉपर्टी लुधियाना के डुगरी फेज 1 में है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें
Republic Day 2025 Blouse Design Photo: गणतंत्र दिवस पर खूब सुंदर लगेगी ऐसी Tricolor ब्लाउज डिजाइन्स, देखें लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन नई फोटो
Republic Day Slogans: देश के लिए अपने प्यार का करें इजहार, 26 जनवरी को शेयर करें गणतंत्र दिवस के स्लोगन हिंदी में
Top 5 Republic Day 2025 Rangoli Designs: तिरंगे के रंग रंगेगा आंगन, गणतंत्र दिवस पर बनाएं ऐसी शानदार 5 रंगोली डिजाइन्स, देखें लेटेस्ट, सिंपल और Easy Rangoli Photo
Republic Day Shayari: दिल में देशभक्ति और रगों में जोश भर देंगे ये चुनिंदा शेर, देखें गणतंत्र दिवस पर शायरी हिंदी में
बल्ली मारां से दरीबे तलक, तेरी मेरी कहानी दिल्ली में.., आखिर क्या है कजरारे-कजरारे की लाइन का मतलब, गुलज़ार ने क्यों लिखा ऐसा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited