Kids Winter Care: बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए न पहनाएं जरूरत से ज्यादा कपड़े, हो सकता है नुकसान

Winter Care: सर्दियों में अक्सर माता-पिता अपने बच्चों की एक्स्ट्रा देखभाल करते हैं। कई माता-पिता बच्चों को ठंड से बचाने के लिए जरूरत से अधिक कपड़े पहना देते हैं। लेकिन ऐसा करना उनकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। अगर आप सर्दी में बच्चों को जरूरत से अधिक कपड़े पहनाते हैं, तो इससे उनके स्किन पर दाने, रैशेज, खुजली जैसी परेशानी हो सकती है।

winter care.

बच्चों को सर्दी में ज्यादा कपड़े क्यों न पहनाएं?

मुख्य बातें
  • ज्यादा कपड़े पहनाने से स्किन में हो सकती है एलर्जी
  • बच्चों को हो सकती है खुजली की परेशानी
  • स्किन पर रैशेज हो सकता है।

Winter Care: सर्दी में बच्चों को एक्स्ट्रा देखभाल की जरूरत होती है। इसलिए माता-पिता अपने बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए काफी ज्यादा कपड़े पहनाने लग जाते हैं। माता-पिता की यह केयर बच्चों के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है। जी हां, अगर आप सर्दी से बचाने के लिए बच्चों को ज्यादा कपड़े पहना रहे हैं तो यह उनके लिए ही नुकसानदेह हो सकता है। सर्दी में बच्चों को ज्यादा कपड़े पहनाने से उन्हें रैशेज, खुजली जैसी परेशानी हो सकती है। ऐसे में बच्चों को सर्दी में उतने ही कपड़े पहनाएं, जितना सर्दी से बचाव हो सके। आइए जानते हैं बच्चों को सर्दी में ज्यादा कपड़े पहनाने के क्या नुकसान होते हैं?

सर्दी में बच्चों को ज्यादा कपड़े पहनाने के नुकसान

सर्दी में बच्चों को ज्यादा कपड़े पहनाने से उनकी स्किन खराब हो सकती है। साथ ही उन्हें काफी ज्यादा बेचैनी महसूस होती है। ऐसे में उन्हें सीमित कपड़े ही पहनाएं। आइए जानते हैं बच्चों को ज्यादा कपड़े पहनाने से क्या नुकसान हो सकता है?

स्किन पर हो सकते हैं दानें

बच्चों की स्किन काफी ज्यादा सेंसटिव होती है। ऐसे में अगर आप उन्हें काफी ज्यादा कपड़े पहनाने हैं, तो पसीने की वजह से उनकी स्किन पर छोटे-छोटे दाने हो सकते हैं, जो उनके लिए काफी कष्टदायी हो सकते हैं।

बच्चों को हो सकती है स्किन एलर्जी

बच्चों के लिए आप जब भी मार्केट में कपड़े खरीदने जाएं, तो उनकी स्किन को ध्यान में रखकर ही कपड़े खरीदें। खासतौर पर अपने नवजात शिशु को फर वाले कपड़े बिल्कुल भी न पहनाएं। इस तरह के कपड़ों से बच्चों को स्किन एलर्जी हो सकती है। ऐसे में उनकी स्किन में जलन और इरिटेशन होने लगती है।

Weight Loss Tips: पेट अंदर करने के लिए आजमाएं ये असरदार टिप्स, दूर होगा मोटापा

स्किन में हो सकती है खुजली

शिशुओं को सर्दियों में फैशनेबल कपड़े न पहनाएं। इसके अलावा अगर आप उन्हें काफी ज्यादा कपड़े पहनाते हैं, तो उन्हें काफी ज्यादा खुजली की परेशानी हो सकती है। ऐसे में हमेशा उनके कंफर्टेबल के हिसाब से ही उन्हें कपड़े पहनाएं। वहीं, कुछ कपड़ों में केमिकल होता है, जिसकी वजह से उनकी स्किन में खुजली की परेशानी बढ़ सकती है।

स्किन हो सकता है लाल

सर्दियों में बच्चों को ज्यादा कपड़े पहनाने से उनकी स्किन पर रेडनेस की शिकायत हो सकती है। खासतौर पर अगर आप उन्हें फर वाले कपड़े पहनाते हैं, तो इससे उनकी स्किन काफी ज्यादा खराब नजर आ सकती है।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited