तलाक लेने को तैयार हैं ये सेलिब्रिटी कपल्स? जाने इसका बच्चों पर क्या असर पड़ता है.. तलाक लेने से पहले सोचने वाली 5 मुख्य बातें
Divorce Effects: तलाक बेशक ही दो लोगों में नहीं बल्कि परिवार के हर सदस्य के बीच होता है। खासतौर से मां-बाप के तलाक का सबसे बुरा असर बच्चों पर होता है, ऐसे में यहां देखें तलाक के बाद होने वाले साइड इफेक्ट्स और तलाक के पहले सोचने वाली मुख्य बातें।
Divorce effects on children, Things to consider before filing for divorce
Divorce Effects: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और पत्नी नताशा के बीच की अनबन की खबरे इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। खबर यहां तक पहुंच गई थी कि, दोनों जल्द ही तलाक लेने वाले हैं। अब जैसे ही इन खबरों ने आग पकड़ी बहुत लोगों के दिमाग में हार्दिक और नताशा के साथ उनके बेटे अगस्त्य का ख्याल भी आया ही होगा कि अगर मां-बाप का तलाक होता है या दोनों अलग रहते हैं तो इससे बच्चे पर क्या असर होगा। पति-पत्नी के तलाक के बीच बेशक ही बच्चे कई स्थितियों में बेमतलब पिस जाते हैं।
तलाक शब्द सुनने में जितना छोटा लगता है, असल जिंदगी में इसका अर्थ उतना ही गहरा है। इन दिनों टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर के तलाक की खबरे भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दलजीत ने उनके दूसरे पति निखिल पटेल पर चीटिंग का आरोप लगाया है। सोचने वाली बात है कि, कपल के बीच की अनबन का असर अब दलजीत के बेटे और निखिल की बेटी दोनों पर ही किसी न किसी तरीके से पड़ेगा ही। और फिर तलाक की सूरत में दो लोग नहीं बल्कि एक पूरा परिवार टूट जाएंगे। तलाक भले ही किसी सेलिब्रिटी का हो किसी मामूली कपल का, असर दोनों पर ही काफी गहरा पड़ता है। हालांकि इसका ये मतलब नहीं है कि, आप परिवार बचाने के लिए अन्याय सहन करें।
तलाक से बच्चों पर क्या असर पड़ता है? Divorce Effects on Children
आमिर खान की बेटी आयरा खान से लेकर सानिया मिर्जा के बेटे इजहान कई ऐसे सेलेब्रिटी किड्स हैं, जिन्होने अपने मां-बाप के तलाक के बाद कई सारी मानसिक दिक्कतों का सामना किया है। यहां देखें मां बाप के तलाक से बच्चों पर क्या असर पड़ सकता है -
- कई स्थितियों में मां-बाप के तलाक का सीधा असर बच्चों की पढ़ाई या करियर पर पड़ता है।
- अपने परिवार को टूटता देख, बच्चे अक्सर ही काफी अग्रेसिव हो जाते हैं।
- तलाक ऐसी चीज है, जिसका छोटे बच्चों पर असर डिप्रेशन की सूरत में भी देखने को मिल सकता है।
- बच्चे को बेशक ही दोनों पेरेंट्स की जरूरत होती है, घर पर अच्छा माहौल न मिलने पर बच्चे बाहर की गलत गतिविधियों का हिस्सा बन सकते हैं।
- तलाक के बाद एक कपल नहीं बल्कि बच्चों की जिंदगी भी पूरी तरह बदल जाती है। और इस तरह बदलावों का असर बहुत कम स्थितियों में ही अच्छा होता है।
तलाक से पहले सोचने वाली बातें..
अगर आपके और आपके पार्टनर के बीच या किसी जानकार कपल के बीच तलाक जैसे हालात हैं, तो उन्हें ये कुछ बातें तलाक का फैसला लेने से पहले जरूर जान लेनी चाहिए।
तलाक में जल्दबाजी नहीं होती..
तलाक जैसी कानूनी लड़ाई किसी भी तरह की जीत नहीं है। अगर आप अपने पार्टनर से किसी बहुत ही छोटी बात को लेकर अदालत में तलाक लेने पहुंच गए हैं, तो आपको बेशक ही अपनी स्थिति के बारे में हजार बार सोचना चाहिए। तलाक जल्दबाजी या जिद के आढ़े आकर नहीं लिए जाते हैं। और केवल तलाक लेने के ख्याल ही जरूरी नहीं होता है, बल्कि लाइफस्टाइल में बदलाव, घर, करियर हर चीज को मद्देनजर रखने के बाद ही तलाक का फैसला लेना सही हो सकता है।
बच्चों का भविष्य
तलाक या मां-बाप के अलग अलग घरों में रहने का असर बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर सीधे तौर से पड़ता ही है। इसलिए तलाक लेने से पहले हर कपल को एक दूसरे से ही नहीं बल्कि अपने बच्चों से भी बात करनी चाहिए। इस दौर में बच्चे काफी इमोशनली वीक हो जाते हैं, इसलिए उनसे बात करना उनकी रजामंदी लेना और उनकी मानसिक स्थिति समझने के बाद ही तलाक लेना सही हो सकता है।
आगे क्या होगा..
कई लोग जल्दबाजी में तलाक जैसे बड़े बड़े फैसले ले लेते हैं, लेकिन पता नहीं होता कि आगे चलकर क्या करना है। तलाक के बाद मानसिक के साथ साथ आर्थिक तौर पर भी तैयार होना जरूरी है। अगर आप किन्हीं कारणों से तलाक लेने का सोच रहे हैं, तो उसके पहले आगे का प्लान बी हमेशा तैयार रखें।
वक्त लेकर देखें
पति पत्नी के बीच का रिश्ता ही प्यार और तकरार वाला होता है। ऐसे में अगर आपकी भी आपके पार्टनर के किसी कारण से लड़ाई हुई है। तो आप दोनों को तुरंत कोई फैसला लेने से पहले अपना अपना वक्त लेकर स्थिति को आंकना चाहिए और उसके बाद ही फैसला लेना चाहिए। वक्त लेने के साथ साथ एक दूसरे से स्थिति की सच्चाई और अपनी फिलिंग्स शेयर करना भी जरूरी है।
अलग रहना नहीं है आसान
अगर आपकी किसी व्यक्ति से शादी हुई है, आपने उसके साथ कुछ वक्त गुजारा है। तो आप दोनों के बीच अटैचमेंट और कुछ प्यार होगा ही, ऐसे में कई स्थितियों में लोग तलाक ले लेते हैं लेकिन उनके लिए अलग रहना मुश्किल हो जाता है। इसलिए तलाक लेने से पहले इस चीज के बारे में भी ध्यान से सोचना चाहिए।
इन चीजों के बारे में अच्छे से सोचने के बाद आपको अपने और अपने परिवार के हित में जो सही लगता है आपको वही करना चाहिए। हालांकि इस तरह का कोई भी फैसला जल्दबाजी में करने से खास हर किसी को बचना ही चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
Top 5 Lohri 2025 Mehndi Design: गोरे गोरे हाथों में रचाएं लोहड़ी की मेहंदी, देखें 2025 की बेस्ट सिंपल, ईजी, लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन फोटो
बालों पर मुल्तानी मिट्टी या अंडा, कौन सा चीज लगाना ज्यादा फायदेमंद है, यहां जानें
Orange Peel Toner For Skin: घर पर संतरे के छिलके से तैयार करें टोनर, स्किन हमेशा करेगी ग्लो
Birthday Wishes For Best Friend in Hindi: अपने जिगर के छल्ले को इन संदेशों से दें जन्मदिन की बधाई, भेजें ये बर्थडे विशेज, कोट्स, मैसेज, फोटोज
Winter Skincare Routine: सर्दियों में त्वचा की देखभाल कैसे करें? सोने से पहले करें ये 3 काम तो मिलेगा गोरापन और निखार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited