तलाक लेने को तैयार हैं ये सेलिब्रिटी कपल्स? जाने इसका बच्चों पर क्या असर पड़ता है.. तलाक लेने से पहले सोचने वाली 5 मुख्य बातें

Divorce Effects: तलाक बेशक ही दो लोगों में नहीं बल्कि परिवार के हर सदस्य के बीच होता है। खासतौर से मां-बाप के तलाक का सबसे बुरा असर बच्चों पर होता है, ऐसे में यहां देखें तलाक के बाद होने वाले साइड इफेक्ट्स और तलाक के पहले सोचने वाली मुख्य बातें।

Divorce effects on children, Things to consider before filing for divorce

Divorce Effects: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और पत्नी नताशा के बीच की अनबन की खबरे इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। खबर यहां तक पहुंच गई थी कि, दोनों जल्द ही तलाक लेने वाले हैं। अब जैसे ही इन खबरों ने आग पकड़ी बहुत लोगों के दिमाग में हार्दिक और नताशा के साथ उनके बेटे अगस्त्य का ख्याल भी आया ही होगा कि अगर मां-बाप का तलाक होता है या दोनों अलग रहते हैं तो इससे बच्चे पर क्या असर होगा। पति-पत्नी के तलाक के बीच बेशक ही बच्चे कई स्थितियों में बेमतलब पिस जाते हैं।

तलाक शब्द सुनने में जितना छोटा लगता है, असल जिंदगी में इसका अर्थ उतना ही गहरा है। इन दिनों टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर के तलाक की खबरे भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दलजीत ने उनके दूसरे पति निखिल पटेल पर चीटिंग का आरोप लगाया है। सोचने वाली बात है कि, कपल के बीच की अनबन का असर अब दलजीत के बेटे और निखिल की बेटी दोनों पर ही किसी न किसी तरीके से पड़ेगा ही। और फिर तलाक की सूरत में दो लोग नहीं बल्कि एक पूरा परिवार टूट जाएंगे। तलाक भले ही किसी सेलिब्रिटी का हो किसी मामूली कपल का, असर दोनों पर ही काफी गहरा पड़ता है। हालांकि इसका ये मतलब नहीं है कि, आप परिवार बचाने के लिए अन्याय सहन करें।

तलाक से बच्चों पर क्या असर पड़ता है? Divorce Effects on Children

आमिर खान की बेटी आयरा खान से लेकर सानिया मिर्जा के बेटे इजहान कई ऐसे सेलेब्रिटी किड्स हैं, जिन्होने अपने मां-बाप के तलाक के बाद कई सारी मानसिक दिक्कतों का सामना किया है। यहां देखें मां बाप के तलाक से बच्चों पर क्या असर पड़ सकता है -

End Of Feed