दिवाली पर करें इस नए ट्रेंड को फॉलो, पूरे परिवार के लिए तय करें 'कलर थीम'

Stylish Clothes On Diwali 2022: त्योहार आते ही महिलाओं में कपड़े और लुक्स को लेकर ज्यादा एक्साइटमेंट दिखाई देती हैं। दिवाली के त्योहार में हर किसी में खूबसूरत दिखने की चाहत डबल हो जाती है। ऐसे में इस दिवाली सबसे अलग दिखने के लिए आप खूबसूरत फैशन ट्रेंड्स अपना सकती हैं।

Diwali 2022 Outfit Ideas And Color Theme

मुख्य बातें
  • इस दिवाली करें नया ट्रेंड फॉलो, दिखें सबसे अलग
  • पूरे परिवार के लिए चुनें एक ही कलर थीम
  • परिवार के हर सदस्य की उम्र और पसंद का भी रखें ध्यान

New Trend On Diwali 2022: दीपोत्सव की शुरुआत होने को है और हर कोई जुटा है इस पर्व को खास बनाने में। हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल दीपावली का त्योहार 24 अक्टूबर के दिन धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। घर की सजावट से लेकर, मिठाइयों तक सबकुछ नया, अलग और ट्रेंंड के अनुसार किया जा रहा है। मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए सब तैयार हैं। ऐसे में कपड़ों की बात न हो ये तो हो ही नहीं सकता। सबसे अलग, ट्रेंडी दिखना किसे पसंद नहीं होता। तो क्यों न इस बार हम अपने साथ-साथ पूरे परिवार के लिए कुछ नया सोचें। आजकल मैचिंग आउटफिट्स का नया ट्रेंड शुरू हुआ है। सेलिब्रिटीज शादी, पार्टी या किसी पूजा में जाने के लिए, किसी भी छोटे-बड़े फंक्शन में जाते समय अपने पार्टनर व पूरे परिवार के साथ मैचिंग या कॉम्बिनेशन आउटफिट पहनते हैं।
संबंधित खबरें
अगर आप भी ऐसा कुछ चाहती हैं तो बॉलीवुड के फेमस जोड़े व उनकी फैमली आपको इंस्पायर कर सकते हैं। इनके ये आउटफिट्स फैशन ट्रेंड भी बने रहते हैं और साथ ही साथ तस्वीरों में काफी अच्छे लगते हैं।फिल्म कबीर सिंह का वो लास्ट सीन याद है, जिसमें परिवार की सभी महिलाओं ने एक ही रंग की साड़ी और पुरुषों ने एक ही रंग के कुर्ते पहने थे, आज भी ट्रेंड में है। इसी का ताजा उदाहरण है शिल्पा शेट्टी एंड फैमिली, जिन्होंने गणेश विसर्जन पर एक ही रंग और प्रिंट के कपड़े पहने थे। हालांकि रंग और प्रिंट चुनते समय आप परिवार के हर सदस्य की उम्र और पसंद का भी ध्यान रखें।
संबंधित खबरें

खान फैमली को करें फॉलो

संबंधित खबरें
End Of Feed