Exclusive: दिवाली शॉपिंग की हर समस्या का समाधान दिल्ली हाट का दिवाली मेला, 10 रुपए से 10 हजार रुपए तक ये चीजें उपलब्ध

Delhi Haat Diwali Mela: दिवाली की शॉपिंग एक ऐसा काम है जो अंत तक भी कम लगता है। हमेशा ये महसूस होता है कि कुछ कमी रह गई है। हम आपको एक ऐसी जगह के दिवाली मेला के बारे में बता रहे हैं जो शायद आपकी इस शिकायत को दूर कर देगा।

Delhi-Haat-Diwali-Mela

Delhi Haat Diwali Mela

मुख्य बातें
  • दिवाली की अधूरी शॉपिंग को पूरा करने का शानदार मौका।
  • दिल्ली हाट के इस मेले के अंदर हर समस्या का समाधान।
  • 10 रुपए से लेकर 10 हजार रुपए तक की चीज है उपलब्ध।
Delhi Haat Diwali Mela 2022: हर घर में दिवाली की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। लोगों ने घरों को सजाना शुरू कर दिया है। घर के एक-एक कोने की साज सज्जा पर ध्यान दिया जा रहा है। दिवाली को बस तीन दिन रह गए हैं। लेकिन इन सब बातों के बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो दफ्तर और दूसरी व्यस्तताओं की वजह से दिवाली की तैयारी नहीं कर पाए हैं। कुछ लोगों की शॉपिंग आधी-अधूरी रह गई है। ऐसे तमाम लोगों की परेशानी हम आज दूर करेंगे। हम उन्हें आज दिल्ली के एक ऐसे दिवाली बाजार के बारे में बताएंगे जहां उनकी दिवाली को लेकर तमाम जरूरतों का समाधान मौजूद है। अब चाहे वो घर की सजावट का सामान हो, या किचन से जुड़ी कोई चीज, बच्चों के खिलौने या दिलकश दीया, दिवाली पर ओढ़ने के लिए सुंदर जयपुरी चुन्नी या फिर शानदार पैच वर्क वाली चादर। वो भी बाजार की भीड़भाड़ से दूर।
राष्ट्रीय पुरस्कार पा चुके कारीगरों का मेला
कपड़ा मंत्रालय ने दिल्ली हाट INA में 'Master Creation-I 2022' के नाम से एक प्रदर्शनी और सेल का आयोजन किया है। इस प्रदर्शनी की सबसे खास बात यह है कि यहां से आप राष्ट्रीय पुरस्कार पा चुके कारीगरों से उनकी बनाई स्वदेशी चीजें बेहद कम दाम पर खरीद सकते हैं। वहीं इस हाट के अंदर दिल्ली सरकार का दिवाली मेला भी चल रहा है। यह मेला 8 अक्टूबर से शुरू हुआ है और 23 अक्टूबर तक जारी रहेगा। आपको दिल्ली हाट के लिए सबसे पहले 30 रुपए का प्रवेश शुल्क देना होगा। चमचमाती रौशनी और खूबसूरत सजावट से आपका स्वागत होगा। अब चूंकी बात दिवाली की हो रही है तो हम आपको खास कर उन चीजों के बारे में बताएंगे जो दिवाली में आपके बेहद काम आने वाली हैं।
टेबल लैंप से लेकर टेराकोटा तक
बाजार में जिस चीज ने मेरा ध्यान सबसे पहले अपनी तरफ खींचा वो थी बेहद आकर्षक टेबल लैंप की दुकान। इसके ऊपर पेंट की मदद से इतनी बारीक और सुंदर नक्कशी की गई थी के ये किसी की भी नजर अपनी तरफ खींच ले। छोटे साइज के इन लैंप्स को आप टेबल पर रख सकते हैं। साथ ही बड़े कॉर्नर लैंप भी बेहद दिलकश थे। जिनमें बल्ब लगा हुआ था। रोशनी होते ही इनकी नक्काशी उभर कर आती थी। यह टेबल लैंप्स 400 रुपए से लकेर 2 हजार रुपए तक उप्लब्ध हैं।
टीचर ने शुरू किया स्वदेशी ब्रांड
बाजार में मिले डॉक्टर रोहित प्रमाणिक। पेशे से तो ये टीचर हैं। लेकिन पीएम मोदी के 'मेक इन इंडिया' मिशन से प्रभावित होकर डॉ. रोहित ने भी अपना एक स्वदेशी ब्रांड शुरू किया है 'अहम ग्लोबल' के नाम से। इनके पास 300 रुपए में एक बेहद सुंदर टेबल लैंप था वो भी हैंडमेड। उन्होंने हमें ऑफिस से परेशान लोगों के लिए एक कप प्लेट और ट्रे का सेट दिखाया। अब इस दिवाली अपने आपको एक शानदार गिफ्ट तो दिया ही जा सकता है। अब डॉक्टर रोहित के पास 650 रुपए का कैंडल स्टैंड है। जिसके साथ वो एक कैंडल भी दे रहे हैं। लकड़ी का ये कैंडल स्टैंड आपके कॉर्नर टेबल की शोभा बढ़ा सकता है।
दीयों का ऐसा कलेक्शन कि मन मोह ले
सुंदर दीयों के बिना आप दीपावली की कल्पना ही नहीं कर सकते हैं। अब आपके गली मोहल्ले में कुम्हार की दुकान का होना मुश्किल है। दिल्ली हाट INA का दिवाली मेला में प्रेमचंद जी की दुकान है। इनके टेराकोटा स्टाइल के दीयों को देख आपकी नजरों में चांद-सितारे बन जाएंगे। प्रेमचंद जी को टेराकोटा के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। उनके पास 10 रुपए से लेकर 450 रुपए तक के बेहद दिलकश दीये मौजूद हैं। अगर आप घर के प्रवेश द्वार पर जलाने के लिए दिये ढूंढ रहे हैं तो आपकी तलाश प्रेमचंद जी की दुकान पर जरूर खत्म हो जाएगी।
गीरिराज प्रसाद जी की दुकान
प्रेमचंद जी की दुकान पर आपको लक्ष्मी जी और गणेश जी की मूर्ती भी 350 रुपए से लेकर 380 रुपए तक में मिल जाएगी। सबसे खास बात यह है कि ये कलेक्शन शायद आपको दिल्ली के किसी और बाजार में देखने को न मिले। इसी मेले में है गीरिराज प्रसाद जी की दुकान। इनके पास आपके सेंटर टेबल को सजाने के लिए बहुत कुछ है। सेंटर टेबल के लिए 5 और 7 दीयों का सेट है। जिसके अंदर आप पानी भरकर उसमें फूलों की पंखुड़ियां बिखेर कर अपने घर आने वाले मेहमानों का एक शानदार माहौल में स्वागत कर सकते हैं। प्रवेश द्वार पर लगाने वाले दिए गिरिराज जी केवल 200 रुपए में दे रहे हैं।
'हसीना मान जाएगी' तकिये का कवर खरीदा क्या?
इस मेले की खासीयत यह है कि यहां आपकी जरूरत की हर चीज मौजूद है। घर की सजावट में फूलो का बड़ा योदगान होता है। यहां आपको आर्टिफिशियल फूलों की कई दुकाने मिल जाएंगी। फूलों के छोटे स्टैंड से लेकर बड़े कॉर्नर स्टैंड इस बाजार में मिल जाएंगे। शुरूआती कीमत करीब 250 रुपए है। अब दिवाली है तो घर का हर कोना अच्छा दिखे हम इसकी पूरी कोशिश करते हैं। देवेंद्र कुमार जी की पैच वर्क की दुकान है। देवेंद्र जी के पास 'हसीना मान जाएगी' तकिये के कवर से लेकर चादर मिल रहे हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपके घर आए मेहमान आपके घर की चादर और सोफे के कवर को निहारते रह जाएं तो एक बार देवेंद्र जी की दुकान पर जरूर जाएं।
जाहिर सी बात है कि लंबी शॉपिंग के बाद आप थक जाएंगे। तो एक चक्कर दिल्ली हाट INA के फूड कोर्ट का भी लगा लीजियेगा। यहां आपको पंजाब से लेकर नागालैंड तक का स्वादिष्ट भोजन मिल जाएगा। साथ ही इस मेले में हैं जैन साहब चाट भंडार। मतलब उनकी चाट और गोलगप्पों का क्या कहना? स्वाद ही स्वाद! दूर से ही आपको इस चाट की दुकान पर भीड़ नजर आ जाएगी। तो दिवाली की अपनी अधूरी शॉपिंग को आज ही पूरा कीजिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अबुज़र कमालुद्दीन author

अबुज़र कमालुद्दीन टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर सीनियर रिपोर्टर कार्यरत हैं। खानपान, यात्रा वृतांत और सामाजिक मुद्दों पर लिखना पसंद करते हैं। साथ ही हिंदी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited