Home Decoration Hacks: अपने पुराने सामान को ही दें नया लुक, घर आए हर मेहमान की तारीफ पाएंगे आप पुराने सामान से घर में लगाएं चार चांद

Home Decoration Hacks: अगर आप इस बार दिवाली पर वेस्ट मैटेरियल को घर से बाहर निकालने के बारे में सोच रही हैं, तो आपके लिए यहां कुछ आइडियाज दिए जा रहे हैं, जिनसे आप वेस्ट मैटेरियल से घर को सजाने का काम कर सकते हैं।

Diwali home decor

Diwali home decor (image : instagram)

मुख्य बातें
  • पुराने टायर से बनाएं पौधों के लिए पॉट
  • पुरानी दराज को कॉर्नर टेबल के रूप में करें इस्तेमाल
  • पुराने बैग्स से भी घर को बना सकते हैं खुबसूरत
Home Decoration Hacks: दिवाली का त्योहार आ रहा है, ऐसे में हर घर में साफ-सफाई का दौर शुरू हो चुका है। साफ-सफाई करते वक्त हर घर में से कुछ खराब सामान वेस्ट मैटेरियल जरूर निकलता है। कुछ महिलाएं इस वेस्ट मैटेरियल को घर से बाहर फेंक देती हैं, तो कुछ इन्हीं सामान को रियूज करके घर को नया लुक देने का काम करती हैं। दरअसल, हर खराब सामान वेस्ट नहीं होता है। आप कुछ सामान का रियूज भी कर सकती हैं, तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे तरीकों के बारे में, जिनसे आप अपने घर पुराने सामाने के जरिए ही सजा सकती हैं, तो चलिए जानते हैं-
पुराने बैग
यदि आप चाहे, तो पुराने बैग का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। दरअसल, पुराने बैगों में आर्टिफिशियल फूल लगाकर आप घर को सजा सकती हैं। इसके अलावा आप ढेर सारे बैग लेकर इनकी मदद से वर्टिकल गार्डन भी तैयार कर सकते हैं।
पुरानी कांच की बोतलें
कांच की बोतलों को भी आप घर सजाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए ऊन से बोतलों के ऊपर लपेटकर आप इन्हें नया लुक दे सकती हैं, साथ ही इन्हें फ्लावर पॉट की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
पुरानी दराज
यदि आप पुराने दराज को घर से बाहर निकालने के बारे में सोच रही हैं, तो इसे आप कॉर्नर टेबल के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको दराज के ऊपर एक फैंसी पेपर या पॉलिथिन से कवर करना होगा और लीजिए तैयार है आपका कॉर्नर टेबल। अब इस पर आप कोई फ्लावर पॉट या फिर कोई एंटीक पीस भी रख सकते हैं।
पुराने टायर
गाड़ियों के पुराने टॉय को आप अपने गार्ड्न एरिया को खूबसूरत बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए इन टायरों को गाढ़े और चटक रंगों से पेंट कर दें। अब इनके बीच में मिट्टी भरकर आप फूलों वाले पौधें लगाएं या इन्हें आप सोफे की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited