Home Decoration Hacks: अपने पुराने सामान को ही दें नया लुक, घर आए हर मेहमान की तारीफ पाएंगे आप पुराने सामान से घर में लगाएं चार चांद

Home Decoration Hacks: अगर आप इस बार दिवाली पर वेस्ट मैटेरियल को घर से बाहर निकालने के बारे में सोच रही हैं, तो आपके लिए यहां कुछ आइडियाज दिए जा रहे हैं, जिनसे आप वेस्ट मैटेरियल से घर को सजाने का काम कर सकते हैं।

Diwali home decor (image : instagram)

मुख्य बातें

  • पुराने टायर से बनाएं पौधों के लिए पॉट
  • पुरानी दराज को कॉर्नर टेबल के रूप में करें इस्तेमाल
  • पुराने बैग्स से भी घर को बना सकते हैं खुबसूरत



Home Decoration Hacks: दिवाली का त्योहार आ रहा है, ऐसे में हर घर में साफ-सफाई का दौर शुरू हो चुका है। साफ-सफाई करते वक्त हर घर में से कुछ खराब सामान वेस्ट मैटेरियल जरूर निकलता है। कुछ महिलाएं इस वेस्ट मैटेरियल को घर से बाहर फेंक देती हैं, तो कुछ इन्हीं सामान को रियूज करके घर को नया लुक देने का काम करती हैं। दरअसल, हर खराब सामान वेस्ट नहीं होता है। आप कुछ सामान का रियूज भी कर सकती हैं, तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे तरीकों के बारे में, जिनसे आप अपने घर पुराने सामाने के जरिए ही सजा सकती हैं, तो चलिए जानते हैं-

संबंधित खबरें

पुराने बैग

यदि आप चाहे, तो पुराने बैग का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। दरअसल, पुराने बैगों में आर्टिफिशियल फूल लगाकर आप घर को सजा सकती हैं। इसके अलावा आप ढेर सारे बैग लेकर इनकी मदद से वर्टिकल गार्डन भी तैयार कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

पुरानी कांच की बोतलें

संबंधित खबरें
End Of Feed