Exclusive: इस दिवाली तेल नहीं पानी से जलाएं दीए, जानिए कहां और कितने में मिलेंगे ये दीए?

Water Diyas 2022: दिवाली के मौके पर घर को सजाने के लिए इस्तेमाल करे पानी के दीए। मार्केट में रंग-बिरंगी लाइटों के साथ पानी वाले दीए की धूम है। जो तेल और घी के महंगे दामों से बचाने के साथ -साथ स्वदेशी भी है। मार्केट में आपको पानी वाले दीए की दो वैरायटी मिलेगी। इस रिपोर्ट में जानिए कितने दामों में मिलेंगे ये पानी वाले दीए।

Water Diyas

मुख्य बातें
  • दिवाली में तेल की जगह लाएं पानी वाले दीए
  • मार्केट में स्वदेशी दीए की धूम
  • कम दामों में सजाए अपना घर

Water Diyas for Diwali 2022: दिवाली के मौके पर बाजारों की रौनक देखने लायक होती है। हर तरफ सजावट और रंग-बिरंगी लाइटों से पूरा बाजार जगमगा उठता है। साथ ही मिठाईयों की दुकानों पर लंबी कतारें लगी होती है। दिवाली बड़ों से लेकर बच्चों तक के लिए बहद खास होती है। ऐसे में बाजारों में भी लोगों को लुभाने के लिए हर बार नई-नई चीजों को मार्केट में लाया जाता है। इस बार की दिवाली में भी मार्केट में ऐसे ही कई नई चीजों का आगमन हुआ है। जिसमें सबसे खास है पानी से जलने वाला दीया। अब आप कहेंगे पानी से कोई दीया कैसे जल सकता है। तो चलिए आज हम आपको यहां पानी से जलने वाले दीए (Water Diyas) की वैरायटी से लेकर दाम तक सब बताते है।

संबंधित खबरें

महंगे तेल, घी को छोड़ पानी से जलाएं दीये

संबंधित खबरें

हर दिवाली (Diwali 2022) हम लोग महंगे तेल और घी में पैसे खर्च कर अपने घरों को रौशन करते हैं। लेकिन इस दीए से आपको तेल और घी के दामों को लेकर चिंता नहीं होगी। इस दीए की खासियत यह है कि इसमें ना तो आपको बिजली की जरूरत है और ना ही माचिस की। यहां इन दीयों को खरीदने के बाद ना आपको तेल या घी खरीदना है और ना ही दीयों की खरीद करनी है, तो एक चीज से 2 फायदे भी हैं। इन दीयों को आप जहां चाहें वहां रखकर पानी भरकर सजा सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed