दिवाली पर हैवी कर्टन्स साफ करना होता है मुश्किल तो अपनाएं पर्दे साफ करने के आसान तरीके
How To Clean Curtains On Diwali: दिवाली के त्योहार में सफाई सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। घर की साफ सफाई के साथ-साथ घर में लगे पर्दों को साफ करना भी बेहद जरूरी होता है। भारी भारी पर्दों को साफ करना सबसे मुश्किल भरा काम होता है। लेकिन कुछ आसान टिप्स को अपनाकर पर्दे में लगे जिद्दी दाग भी आसानी से छुटाए जा सकता है।
दिवाली पर ऐसे साफ करें पर्दे।
- त्योहार में घर की साफ सफाई के साथ घर में लगे हैवी कार्टन को साफ करना बेहद मुश्किल होता है।
- इनको साफ करने में बड़ी मेहनत लगती है, क्योंकि ये काफी हैवी होते है।
- पर्दे भले ही घर की खूबसूरती को बढ़ाते हैं. हालांकि आसानी से गंदे भी हो जाते हैं।
हालांकि आसानी से गंदे भी हो जाते हैं और गंदे होने की वजह से डल नजर आने लगते हैं। ऐसे में उनकी सफाई करना बेहद जरूरी है। अगर आप घर में लगे पर्दों को साफ करना चाहते हैं तो कुछ आसान तरीका अपनाकर आप इसे आसानी से साफ कर सकते हैं।
रात भर ठंडे पानी व क्लीनर में भिगो दें पर्दे
पर्दों को साफ करने के लिए एक बड़े से टब में ठंडा पानी व क्लीनर खोल दें। अब इस मिश्रण में पर्दों को अच्छे से डूबा कर रख दें। कोशिश करें कि आप पर्दे रात में ही भिगो दें। और पूरी रात पर्दो को भिगोकर रख कर छोड़ दें। अगले दिन सुबह पर्दों को साफ पानी से धोकर निकाल लें। इसमें आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और न ही ज्यादा रगड़ने की। रात भर पर्दे में लगा मेल अपने आप छूट जाएगा।
सिरके का करें इस्तेमाल
अगर आपके पर्दे ज्यादा मैले व गंदे हो गए हैं तो उसे साफ करने के लिए सिरके का इस्तेमाल करें। यह दाग हटाने में आपकी मदद करेगा। इसके लिए आप एक बाल्टी पानी में सिरका डालें और एक घोल तैयार कर लें और इस मिश्रण में पर्दों को कम से कम 3 से 4 घंटे के लिए भिगोकर रख दें। भिगोने के बाद पानी से इसे निकाल ले और वॉशिंग मशीन में ड्राई कर लें।
बेकिंग सोडा से करें साफ
इसके अलावा आप पर्दों में लगे जिद्दी दाग धब्बों को छुड़ाने के लिए बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए जहां जहां पर्दों में दाग लगे हैं, वहां बेकिंग सोडा डालकर कुछ मिनट के लिए छोड़ दें और उसके बाद पानी से इसे साफ कर लें। पर्दे में लगे दाग धब्बे आसानी से इससे साफ हो जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited