दिवाली पर हैवी कर्टन्स साफ करना होता है मुश्किल तो अपनाएं पर्दे साफ करने के आसान तरीके

How To Clean Curtains On Diwali: दिवाली के त्योहार में सफाई सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। घर की साफ सफाई के साथ-साथ घर में लगे पर्दों को साफ करना भी बेहद जरूरी होता है। भारी भारी पर्दों को साफ करना सबसे मुश्किल भरा काम होता है। लेकिन कुछ आसान टिप्स को अपनाकर पर्दे में लगे जिद्दी दाग भी आसानी से छुटाए जा सकता है।

दिवाली पर ऐसे साफ करें पर्दे।

मुख्य बातें
  • त्योहार में घर की साफ सफाई के साथ घर में लगे हैवी कार्टन को साफ करना बेहद मुश्किल होता है।
  • इनको साफ करने में बड़ी मेहनत लगती है, क्योंकि ये काफी हैवी होते है।
  • पर्दे भले ही घर की खूबसूरती को बढ़ाते हैं. हालांकि आसानी से गंदे भी हो जाते हैं।

Easy Tips To Clean Curtains: हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार दिवाली का त्योहार 24 अक्टूबर धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। दिवाली के त्योहार से कई दिन पहले लोग घरों की सफाई में जुट जाते हैं। कुछ लोग दीवाली के त्योहार में घर को रिनोवेट करते हैं और कुछ लोग घर में पेंट करवाते हैं, वहीं कुछ लोग खुद ही पूरे घर की साफ सफाई करते हैं। दिवाली के त्योहार में घर की साफ सफाई के साथ घर में लगे हैवी कार्टन को साफ करना बेहद मुश्किल होता है। इनको साफ करने में बड़ी मेहनत लगती है, क्योंकि ये काफी हैवी होते है। पर्दे भले ही घर की खूबसूरती को बढ़ाते हैं।

संबंधित खबरें

हालांकि आसानी से गंदे भी हो जाते हैं और गंदे होने की वजह से डल नजर आने लगते हैं। ऐसे में उनकी सफाई करना बेहद जरूरी है। अगर आप घर में लगे पर्दों को साफ करना चाहते हैं तो कुछ आसान तरीका अपनाकर आप इसे आसानी से साफ कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

रात भर ठंडे पानी व क्लीनर में भिगो दें पर्दे

संबंधित खबरें
End Of Feed