Diwali Ki Hardik Shubhkamnaye 2024 Wishes Images: अपनों को भेजें ये लेटेस्ट हैप्पी दिवाली मैसेज और फोटोज, दिल से दें दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
Diwali Ki Hardik Shubhkamnaye 2024 Wishes Images, Deepavali Banner, Poster, Diwali Shubhkamnaye Sandesh Hindi: आज देशभर में दिवाली मनाई जा रही है। आज शाम आपके शहर का हर कोना दीयों से जगमगा उठेगा। चारों तरफ से सिर्फ पटाखों की आवाजें आएंगी। ऐसे में अपने दोस्त और करीबियों को शुभकामना देना तो बनता है। यहां देखें दिवाली के बेस्ट शुभकामना संदेश, हैप्पी दिवाली मैसेज, बधाई कोट्स और शायरी।
Diwali Ki Hardik Shubhkamnaye 2024 Wishes Images, Deepavali Banner, Poster, Diwali Shubhkamnaye Sandesh Hindi: जब भारत देश का हर कोना दीयों से जगमगाता है और पटाखों की आवाज आपको खुशी देती है..वो दिन दिवाली का होता है। अंधकार पर प्रकाश की जीत, अच्छाई पर बुराई की जीत और अज्ञान पर ज्ञान की जीत का प्रतीक है दिवाली। आज दिवाली का दिन है और इस दिन की शुरुआत ही शुभकामनाओं के साथ होती है। हम अपने दोस्त, रिश्तेदार और परिजनों को दिवाली की बधाईयां भेजते हैं। अब तो सोशल मीडिया का जमाना है, ऐसे में सुबह सुबह आपका हैप्पी दिवाली वाला मैसेज पाकर आपके करीबियों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। आज हम आपके लिए दिवाली स्पेशल हिंदी के शुभकामना संदेश, बधाईयां कोट्स और तस्वीरें लेकर आए हैं। इन्हें भेजकर आप अपनों को दिवाली की दिल से शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Top 10 Diwali Wishes In Hindi / Diwali Ki Hardik Shubhkamnaye 2024 Hindi Mein -
1) दीपावली का है त्योहार,
खूब पटाखे छोड़ो यार,
खाकर मिठाइयां,
हो जाये जुबान मीठी,
खुशी भर जाए जीवन में हजार,
दिवाली की शुभकामनाएं
2) गणेश-लक्ष्मी का हो घर में वास,
बांटें खुशियां, रहे अपनों का साथ,
भगवान राम को करके याद,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार।
हैप्पी दिवाली 2024
3) द्वार पर प्यार का दीप जलाएं,
सुख-समृद्धि जीवन में आए,
खुशियां मिले भरपूर।
हैप्पी दिवाली 2024
Happy Diwali Wishes In Hindi
4) पटाखों की लड़ी है तैयार
बाहर निकलो तो जानों यार
प्रेम भाव से कर सबका स्वागत
घर में बनी रहे खुशियां बेशुमार
दिवाली की शुभकामनाएं
5) सज-धज कर घर आंगन सारा,
हर ओर है रौशनी का नज़ारा,
पटाखों की गूंज है प्यारी,
दीपों से रोशन हर गली, हर चौबारा।
दिवाली की दिल से शुभकामनाएं
6) धन की वर्षा हो इतनी की
हर जगह आपका नाम हो
दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो
यही शुभकामना है हमारी
ये दीपावली आपके लिए बहुत खास हो
शुभ दीपावली
7) दिवाली आए तो दीप जलाएं,
धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझड़िया सबको भाए
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
diwali hindi wishes and quotes images
8) अपनों को प्यार, मिल बाटेंगे खुशियां यार,
सुख में जीवन, अपनों का साथ रहे बेशुमार,
आपको और आपके परिवार के लिए शुभ रहे,
दीपावली का त्योहार।
हैप्पी दीपावली 2024
9) आपके घर पर लक्ष्मी गणेश का वास हो,
जीवन से अंधेरा दूर हो,
हर खुशी आपके द्वार पर दस्तक दे,
और आपकी जिंदगी में खुशियों की महफिल सजे।
शुभ दीपावली
10) मां लक्ष्मी-गणेश को लेकर आ रहे हैं सीता-राम
स्वागत के लिए हो जाओ सभी तैयार।
दीप जलाकर मनाओ दिवाली की त्योहार,
क्योंकि 14 वर्ष का वनवास काटकर लौटे हैं श्रीराम।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited