Good Morning Diwali Ki Ram Ram wishes: दिवाली की सुबह अपनों से यूं कहे राम राम.. देखें गुड मॉर्निंग, दिवाली की राम राम विशेज, इमेज 2024
Good Morning Diwali Ki ram ram wishes (गुड मॉर्निंग दिवाली की राम राम विशेज): दिवाली की खुशियों में चार चांद लगाने के लिए सुबह सवेरे उठकर अपने अपनों को दिवाली की बधाई देनी तो बनती है। ऐसे में यहां देखें गुड मॉर्निंग हैप्पी दिवाली, दिवाली की राम राम विशेज, दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं इमेज।
Good Morning Diwali Ki Ram Ram wishes, Images in Hindi
Good Morning Diwali Ki ram ram wishes (गुड मॉर्निंग दिवाली की राम राम विशेज): हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल दिवाली का त्यौहार 31 अक्टूबर तो 1 नवंबर दोनों ही दिन मनाया जाएगा। ऐसे में दिवाली की इस शानदार सुबह पर अपनो को हैप्पी दिवाली कहना तो बनता ही है, दीप और रंगोली से सजे दिवाली वाले घर में खुशियां दुगनी करने के लिए यहां देखें हैप्पी दिवाली विशेज। दिवाली का असली मज़ा बेशक ही सबके साथ खुशियां बांटकर ही आता है, ऐसे में सभी को दिल से दिवाली की बधाई जरूर दें। यहां देखें गुड मॉर्निंग हैप्पी दिवाली विशेज, दिवाली की राम राम विशेज, इमेज, हार्दिक शुभकामनाएं इन हिंदी।
Diwali Ki Ram Ram wishes
1. सजा दो घर को गुलशन सा,
अवध में श्री राम आ रहे हैं !!
सभी को दिवाली की बधाई!
जय श्री राम
दिवाली की राम-राम
2. त्याग दी सब ख्वाहिशें,
कुछ अलग करने के लिए,
‘राम’ ने खोया बहुत कुछ,
‘श्री राम’ बनने के लिए
दिवाली की राम-राम सा
दिवाली पर आंगन में मां लक्ष्मी के साथ साथ राम जी और सीता जी की रंगोली बनानी भी बनती है।
Good Morning Diwali wishes in Hindi
3. मंगल भवन अमंगल हारी,
द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी,
राम सिया राम, सिया राम,
जय जय राम!
Happy Diwali Wishes
Diwali Ka Ram Ram Sa Image
Diwali Ka Ram Ram Sa Image
4. कभी भी दुःख का आप पर पड़े ना साया,
राम जी के नाम का ऐसा असर हैं छाया।
हर पल धन धन्य आये आपके अंगना,
हैं मेरी यही मनोकामना
जय श्री राम.. जय हो मां लक्ष्मी
गुड मॉर्निंग हैप्पी दिवाली
Diwali ki Ram Ram sa
5. श्री रामचंद्र कृपालु भज
मन हरण भवभय दारुणम।
नवकंज लोचन, कंज मुख,
कर कंज, पद कंजारुणम।
जय श्री राम
सुबह की राम-राम
6. राम नाम का फल है मीठा,
कोई चख के देख ले!
खुल जाते हैं भाग,
कोई पुकार के देख ले!
दिवाली की राम-राम सा
Diwali ki Ram Ram wishes
7. निकली है सज धज के राम जी की सवारी,
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Diwali wishes, images 2024
8. राम नाम से हो..
दिन की शुरुआत
पूरी हो आपकी हर मुराद
सदा हो आप पर धन, धान्य, वैभव की बरसात
Happy Diwali Ram ram
9. ये की रोशनी से सब अंधेरा दूर हो जाए,
दुआ है की जो चाहो आप वो खुशी मंजूर हो जाए।
हैप्पी दिवाली गुड मॉर्निंग
Happy Diwali Images, Wishes in Hindi
10. मां लक्ष्मी का साथ हो,
सरस्वती का हाथ हो,
घर में गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
शुभ दिवाली!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अवनी बागरोला author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited