Diwali Sanskrit Shlok: संस्कृत श्लोक भेज दें दिवाली की शुभकामनाएं
Diwali wishes in Sanskrit, Diwali Sanskrit Shlok: अयोध्या से लेकर पूरे देश में दिवाली की धूम देखने को मिल रही है। हर तरफ हर्षोल्लास व उमंग का माहौल है। ऐसे में यहां हम आपके लिए दिवाली संस्कृत श्लोक, दिवाली विशेज इन संस्कृत और दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं हिंदी इमेज लेकर आए हैं, इसे भेज आप अपनों को दिवाली की शुभेच्छा व बधाई दे सकते हैं।
Diwali wishes in Sanskrit, Diwali Sanskrit Shlok: संस्कृत में दें दिवाली की शुभकामनाएं
दिवाली के पर्व को हर्षोल्लास व उमंग का त्योहार बी कहा जाता है। पांच दिनों तक चलने वाला यह हिंदुओं के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है। इस पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक भी माना जाता है। यहां हम आपके लिए दिवाली संस्कृत श्लोक, दिवाली विशेज इन संस्कृत और हैप्पी दिवाली विशेज लेकर आए हैं। इसे भेज आप अपने परिवारजनों व करीबियों को दीपावली की शुभकामनाएं संस्कृत में दे सकते हैं।
संबंधित खबरें
Diwali wishes in Sanskrit, Diwali Sanskrit Shlokहिरण्यवर्णां हरिणीं सुवर्णरजतस्रजाम्।
चन्द्रां हिरण्मयीं लक्ष्मीं जातवेदो म आवह ॥
शुभ दीपावलिः
दीपज्योतिः परंब्रह्म दीपज्योतिर्जनार्दनः।
दीपो हरतु मे पापं दीपज्योतिर्नमोऽस्तु ते॥
शुभ दीपावलिः ॥
Diwali wishes in Sanskritश्रीवर्चस्वमायुष्यमारोग्यमाविधात् पवमानं महीयते।
धान्यं धनं पशुं बहुपुत्रलाभं शतसंवत्सरं दीर्घमायुः ।।
मां लक्ष्मी सदैव आप पर कृपा बनाए रखें।
शुभ दीपावली।।
Diwali Sanskrit Shlokसर्वज्ञे सर्ववरदे सर्वदुष्टभयंकरि।
सर्वदुःखहरे देवि महालक्ष्मि नमोऽस्तुते ।।
शुभ दीपावलिः ।।
Happy Diwali wishes In Sanskrit श्रीवर्चस्वमायुष्यमारोग्यमाविधात् पवमानं महीयते।
धान्यं धनं पशुं बहुपुत्रलाभं शतसंवत्सरं दीर्घमायुः ।।
मां लक्ष्मी सदैव आप पर कृपा बनाए रखें।
शुभ दीपावली।।
Happy Diwali wishes सिद्धिबुद्धिप्रदे देवि भुक्तिमुक्तिप्रदायिनि।
मन्त्रपूते सदा देवि महालक्ष्मि नमोस्तु ते ।
Happy Deepawali 2023
सिद्धिबुद्धिप्रदे देवि भुक्तिमुक्तिप्रदायिनि।
मन्त्रपूते सदा देवि महालक्ष्मि नमोस्तु ते ॥
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।।
Deepawali Ki Hardik Shubhkamnaye Hindi Image: दीप पर्व का फैला उजियारा
जगमग-जगमग दीप चमकते,
देखो जग हुआ रौशन सारा
दीप पर्व की मंगलकामना और बधाई
Deepavali Wishes In Sanskritदीपज्योतिः परंब्रह्म दीपज्योतिर्जनार्दनः।
दीपो हरतु मे पापं दीपज्योतिर्नमोऽस्तु ते।।
Deepavali Wishes In Sanskritदीपज्योतिः परंब्रह्म दीपज्योतिर्जनार्दनः।
दीपो हरतु मे पापं दीपज्योतिर्नमोऽस्तु ते।।
Deepavali Messages In Sankritसर्वज्ञे सर्ववरदे सर्वदुष्टभयंकरि।
सर्वदुःखहरे देवि महालक्ष्मि नमोऽस्तुते।।
Deepavali Quotes In Sanskritहिरण्यवर्णां हरिणीं सुवर्णरजतस्रजाम्।
चन्द्रां हिरण्मयीं लक्ष्मीं जातवेदो म आवह।।
Diwali Shlok In Hindi Textदीपज्योतिः परंब्रह्म दीपज्योतिर्जनार्दनः।
दीपो हरतु मे पापं दीपज्योतिर्नमोऽस्तु ते।।
Happy Diwali Wishes In Sanskrit Loveसर्वज्ञे सर्ववरदे सर्वदुष्टभयंकरि।
Diwali Wishes Sanskrit With Meaningप्यार की बंसी बजे,
प्यार की बजे शहनाई.
खुशियों के दीप जले,
दुख कभी न ले अंगड़ाई।
शुभ दीपावली।।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
Lip Balm At Home: गुलाबी और मुलायम हो जाएंगे आपके होंठ.. बस ऐसे घर पर बनाएं शानदार Lip Balm
Shaadi Ki Shopping: रिश्तेदारों में सस्ते में दें ब्रांडेड कपड़ें, 500 वाले Clothes पाकर करेंगे हजारों की तारीफें
Sleep Divorce: क्यों रोज रात 'डिवोर्स' ले रहे कपल्स, शादी बचाने के लिए जरूरी मान रहे एक्सपर्ट्स, जानिए क्या होता है स्लीप डिवोर्स
Coffee Face Pack For Winter Skin Care: रूखी त्वचा से अब मिलेगा छुटकारा, बस इस तरह करें कॉफी का इस्तेमाल, जानें फेस पैक बनाने का तरीका
Belated Happy Birthday Wishes: गलती हो गई मुझसे माफ कर देना मेरे भाई, देरी से ही सही देता हूं जन्मदिन की बधाई, देखें 20+ Belated birthday Wishes in Hindi
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited