Diwali Special Recipe in Hindi: दिवाली की दावत में उंगलियां चाटते रह जाएंगे मेहमान, घर पर बनाएं ये 5 डिशेज, देखें रेसिपी इन हिंदी
Diwali 2024 Recipe in Hindi (दिवाली 2024 रेसिपी इन हिंदी): कल दिवाली के त्यौहर पर खास दावत के लिए मेहमान आ रहे हैं, तो लंच या डिनर के लिए ये वाली डिशेज बनाना बेस्ट हो सकता है। यहां देखें दिवाली 2024 पर क्या खाएं, दिवाली रेसिपी इन हिंदी, घर पर दिवाली का नाश्ता।
Diwali 2024 Recipe in Hindi
Diwali 2024 Recipe in Hindi (दिवाली 2024 रेसिपी इन हिंदी): दिवाली के त्योहार का मज़ा परिवार के साथ ही आता है, खास सजावट तो शानदार दावत के लिए अगर आप भी कुछ बढ़िया सा बनाना चाहते हैं। तो ये दिवाली स्पेशल डिशेज और खाने का मैन्यू बढ़िया हो सकता है। अगर आप भी चाहते हैं कि दिवाली पर आपके घर आए मेहमान ऐसा खाना खाएं कि उंगलियां चाटते रह जाएं। तो दिवाली 2024 के लिए स्नैक्स से लेकर मेन कोर्स तक की ये वाली चीज़ें आसानी से बन जाएंगी। देखें दिवाली पर क्या खाएं, रेसिपीज इन हिंदी, दिवाली स्नैक्स लिस्ट।
Happy Diwali 2024 Recipes in Hindi, Best Dishes to Make at Home
दाबेली
दिवाली पर नाश्ते के तौर पर आप बहुत ही स्वादिष्ट दाबेली का नाश्ता तैयार कर सकते हैं। घर पर आसानी से गुजराती स्टाइल की दाबेली बनाई जा सकती है। आप घर पर दाबेली बनाकर उसको मेहमानों को पाव या ब्रेड के साथ खिला सकते हैं।
पानी पुरी
दिवाली के नाश्ते में मठरी, चकली तो सेंव, पापड़ी के साथ साथ आप लंच या डिनर पर स्टार्टर्स में पानी पुरी बनाकर सर्व कर सकते हैं।
दही भल्ला
दिवाली पर घर आए गेस्ट्स को आप टेस्टी दही भल्ला या दही पापड़ी खिला सकते हैं। दही की डिशेज बनाना बहुत सिंपल भी होता है, तो स्वाद में भी गजब होती हैं।
पनीर की सब्जी
दिवाली लंच के लिए खास पनीर की सब्जी बनाई जा सकती है। पनीर के सॉटे करके आप स्नैक्स जैसे पनीर चिली, पनीर तंदूरी इसी के साथ पनीर फ्राई भी अच्छा लगता है।
सीज़नल सब्जी
लंच या डिनर के लिए अगर आप कोई सीज़नल सब्जी बनाएंगे तो और भी अच्छा रहेगा। मिक्स वेज भी सुखी सब्जी के तौर पर बनाया जा सकता है।
इसी के साथ दिवाली पर स्पेशल हर घर में पूजा वाला नाश्ता तो बनता ही है। साथ ही आप बाज़ार से लाने के बजाय इस बार घर पर ही टेस्टी, स्वादिष्ट अलग अलग प्रकार की मिठाई बना सकते हैं। जो झटपट तैयार भी हो जाएगी, जैसे लड्डू, बर्फी जल्दी बन भी जाती हैं, और गेस्ट्स को सर्व करने के लिए भी गजब है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited