Diwali Special Recipe in Hindi: दिवाली की दावत में उंगलियां चाटते रह जाएंगे मेहमान, घर पर बनाएं ये 5 डिशेज, देखें रेसिपी इन हिंदी

Diwali 2024 Recipe in Hindi (दिवाली 2024 रेसिपी इन हिंदी): आज दिवाली के त्यौहर के मौके पर खास दावत के लिए अगर मेहमान घर आ रहे हैं तो लंच या डिनर के लिए ये वाली डिशेज बनाना बेस्ट हो सकता है। यहां देखें दिवाली 2024 पर क्या खाएं, दिवाली रेसिपी इन हिंदी, घर पर दिवाली का नाश्ता।

Diwali 2024 Recipe in Hindi

Diwali 2024 Recipe in Hindi (दिवाली 2024 रेसिपी इन हिंदी): दिवाली के त्योहार का मज़ा परिवार के साथ ही आता है, खास सजावट तो शानदार दावत के लिए अगर आप भी कुछ बढ़िया सा बनाना चाहते हैं। तो ये दिवाली स्पेशल डिशेज और खाने का मैन्यू (Diwali Snacks Recipe) बढ़िया हो सकता है। अगर आप भी चाहते हैं कि दिवाली पर आपके घर आए मेहमान ऐसा खाना खाएं कि उंगलियां चाटते रह जाएं। तो दिवाली 2024 के लिए स्नैक्स से लेकर मेन कोर्स तक की ये वाली चीज़ें आसानी से बन जाएंगी। देखें दिवाली पर क्या खाएं, रेसिपीज इन हिंदी, दिवाली स्नैक्स लिस्ट (Diwali Dishes Recipe)।

Happy Diwali 2024 Recipes in Hindi, Best Dishes to Make at Home

दाबेली

दिवाली पर नाश्ते के तौर पर आप बहुत ही स्वादिष्ट दाबेली का नाश्ता तैयार कर सकते हैं। घर पर आसानी से गुजराती स्टाइल की दाबेली बनाई जा सकती है। आप घर पर दाबेली बनाकर उसको मेहमानों को पाव या ब्रेड के साथ खिला सकते हैं।

पानी पुरी

दिवाली के नाश्ते में मठरी, चकली तो सेंव, पापड़ी के साथ साथ आप लंच या डिनर पर स्टार्टर्स में पानी पुरी बनाकर सर्व कर सकते हैं।

End Of Feed