Happy Diwali (Deepavali) Wishes in Sanskrit: इन शानदार श्लोक, WhatsApp मैसेज, स्टेटस के जरिए अपनों को दें दिवाली की शुभकामनाएं, भेजें ये Greeting Cards

Happy Diwali Wishes in Sanskrit 2024, Images, Quotes, Status, Deepavali ki Shubhkamnaye Sanskrit Mein: पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, दीपावली (Deepawali) के दिन मर्यादापुरुषोत्तम भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण 14 साल के वनवास के बाद अयोध्या नगरी में वापस लौटे थे। उनके स्वागत के लिए अयोध्या को दीयों से सजाया गया था। तब से लेकर हर साल दिवाली मनाई जाती है। इस खास मौके पर आप अपनों को बधाई देने के लिए ये सेस्कृत विशेज, कोट्स, मैसेज भेज सकते हैं।

Diwali wishes in Sanskrit 2024

Diwali wishes in Sanskrit 2024

Happy Diwali Wishes in Sanskrit 2024, Images, Quotes, Status, Deepawali ki Shubhkamnaye Sanskrit Mein: हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अमावस्या तिथि को दिवाली का पर्व (Diwali wishes in Sanskrit) मनाया जाता है। इस साल दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन मां लक्ष्मी जी की पूजा करने से सुख-समृद्धि आती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, दीपावली (Deepawali) के दिन मर्यादापुरुषोत्तम भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण 14 साल के वनवास के बाद अयोध्या नगरी में वापस लौटे थे, उनके स्वागत में पूरी अयोध्या (Ayodhya) नगरी को दीयों से रोशन किया गया था। तब से ही हर साल दिवाली मनाई जाने लगी। त्योहार के इस खास मौके पर लोग अपनों को बधाईयां भी देते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए दिवाली के कुछ संस्कृत विशेज, श्लोक भेजकर दीपावली की बधाई दे सकते हैं। यहां देखें विशेज, कोट्स, मैसेज, फोटोज।

Happy Diwali 2024 Wishes Images, Hardik Shubhkamnaye LIVE

Diwali 2024 Mehndi Designs

Happy Diwali Wishes in Sanskrit 2024, Images, Quotes, Status

1. दीपावल्याः सहस्रदीपाः भवतः जीवनं सुखेन,

सन्तोषेण, शान्त्या आरोग्येण च प्रकाशयन्तु।

दिवाली की शुभकामनाएं

2. दीपानां प्रकाशेन सर्वं तमः प्रणश्यतु।

3. प्रकाशपर्व दीपावली सर्वदा तव सुखदायकं भवतु।

4. भवद्भ्य: दीपोत्सवस्य अनन्ता: शुभकामना:।

5. दीपस्य प्रकाशः न केवलं भवतः

गृहम उज्जवलायतू जीवनम अपी।

हैप्पी दिवाली

6.सिद्धिबुद्धिप्रदे देवि भुक्तिमुक्तिप्रदायिनि।

मन्त्रपूते सदा देवि महालक्ष्मि नमोस्तु ते ॥

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।।

7. धान्यं धनं पशुं बहुपुत्रलाभं शतसंवत्सरं दीर्घमायुः ।।

मां लक्ष्मी सदैव आप पर कृपा बनाए रखें।

शुभ दीपावली।।

8. धान्यं धनं पशुं बहुपुत्रलाभं शतसंवत्सरं दीर्घमायुः ।।

मां लक्ष्मी सदैव आप पर कृपा बनाए रखें।

शुभ दीपावली।।

9. चन्द्रां हिरण्मयीं लक्ष्मीं जातवेदो म आवह ॥

शुभ दीपावलिः

दीपज्योतिः परंब्रह्म दीपज्योतिर्जनार्दनः।

दीपो हरतु मे पापं दीपज्योतिर्नमोऽस्तु ते॥

शुभ दीपावलिः ॥

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Ritu raj author

शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
Happy Diwali 2024 Wishes Images Hardik Shubhkamnaye LIVE खुशियों का पर्व है दिवाली अपनों को भेजें दिवाली के ये शानदार शुभकामना संदेश यहां देखें फोटोज GIF Greeting Cards

Happy Diwali 2024 Wishes Images, Hardik Shubhkamnaye LIVE: खुशियों का पर्व है दिवाली... अपनों को भेजें दिवाली के ये शानदार शुभकामना संदेश, यहां देखें फोटोज, GIF, Greeting Cards

Diwali 2024 Mehndi Designs LIVE दिवाली पर खूबसूरत मेहंदी से सजाएं अपने हाथ हथेली की खूबसूरती को एकटक निहारेंगे लोग देखें सिंपल और अरेबिक मेहंदी के डिजाइन्स

Diwali 2024 Mehndi Designs LIVE: दिवाली पर खूबसूरत मेहंदी से सजाएं अपने हाथ, हथेली की खूबसूरती को एकटक निहारेंगे लोग, देखें सिंपल और अरेबिक मेहंदी के डिजाइन्स

Happy Diwali Wishes Images Quotes in Hindi 2024 ये दिवाली लेकर आएगी लक्ष्मी जी का आशीर्वाद अपनों को हार्दिक बधाई के लिए देखें खूबसूरत दीपावली कोट्स इन हिंदी

Happy Diwali Wishes Images Quotes in Hindi 2024: ये दिवाली लेकर आएगी लक्ष्‍मी जी का आशीर्वाद, अपनों को हार्दिक बधाई के ल‍िए देखें खूबसूरत दीपावली कोट्स इन हिंदी

Happy Chhoti Diwali 2024 Images in Hindi आज है छोटी दिवाली अपनों को भेजें ये खास छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं इमेज

Happy Chhoti Diwali 2024 Images in Hindi: आज है छोटी दिवाली.. अपनों को भेजें ये खास छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं इमेज

Happy Diwali 2024 Wishes Images Shayari in Hindi दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार दिवाली की हार्दिक शुभकामना शायरी से अपनों का त्योहार करें रोशन

Happy Diwali 2024 Wishes Images Shayari in Hindi: दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार.., दिवाली की हार्दिक शुभकामना शायरी से अपनों का त्योहार करें रोशन

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited