चिलचिलाती धूप की वजह से चेहरा दिखने लगा है डल, तो घर पर तैयार करें ये DIY फेस मास्क, हफ्त भर में लौटे का खोया निखार

गर्मी के मौसम में स्किन से जुड़ी तमाम तरह की समस्याएं होती हैं। इस मौसम में स्किन डल और बेजाव सी दिखने लगती है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो ये DIY फेस पैक तैयार कर सकते हैं।

DIY face mask

चिलचिलाती धूप और प्रचंड गर्मी की वजह से स्किन का हाल बुरा हो जाता है। धूप से निकलने वाले यूवी रेज स्किन को डैमेज कर देते हैं। ऐसे में स्किन की सही देखभाल करना बेहद जरूरी है। स्किन की देखभाल के लिए लोग तमाम तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन फिर भी स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा नहीं मिल पाता है। स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए आप घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं। ये स्किन को बिना डैमेज किए नेचुरल ग्लो देने का काम करते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे DIY फेस मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप स्किन से जुड़ी तमाम तरह की समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।

ओट्स फेस पैक

चेहरे से डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने के लिए आप ओट्स फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच पिसा ओट्स, एक चम्मच शहद और 2 चम्मच कच्चा दूध लें। फिर इन सभी चीजों को अच्छी चरह मिक्स कर एक पैक तैयार कर लें। फिर इसे चेहरे पर अप्लाई करें। 10-15 मिनट के लिए इसे चेहरे पर लगा रहने दें। फिर पानी से चेहरे को धो लें।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। ये स्किन को हाइड्रेट रखने के साथ साथ जल और चेहरे से एक्सट्रा ऑयल को कम करता है। फेस पैक बनाने के लिए 1-2 चम्मच एलोवेरा लें और उसमें बराबर मात्रा में नींबू का रस मिलाएं। फिर इस पैक को चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद चेहरे को धो लें। हफ्ते में 2-3 बार इसका इस्तेमाल करने से स्किन ग्लो करने लगेगी।

End Of Feed